नई दिल्ली (पीटीआई)। दिल्ली में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है। यहां पर कंझावला इलाके में स्कूटी सवार एक 20 वर्षीय युवती को एक कार ने टक्कर मार दी और उसके शव को करीब चार किलोमीटर तक घसीटती ले गई। रविवार को नए साल पर हुयी इस घटना की दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने निंदा की है। उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने रविवार रात एक ट्वीट में कहा, "आज सुबह कंझावला-सुल्तानपुरी में हुए अमानवीय अपराध पर मेरा सिर शर्म से झुक गया है और मैं अपराधियों की राक्षसी असंवेदनशीलता से स्तब्ध हूं। "@CPDelhi के साथ निगरानी कर रहे हैं और आरोपियों को पकड़ लिया गया है। सभी पहलुओं पर गहनता से गौर किया जा रहा है।

पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया
वहीं पुलिस ने कहा कि पीड़िता के दोपहिया वाहन को एक कार ने टक्कर मार दी थी और उसका शव बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी से कंझावला तक करीब चार किलोमीटर तक घसीटता रहा। उन्होंने बताया कि कार में सवार पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। कहा जा रहा है कि आरोपी युवक घटना के समय नशे में थे। वे सभी नए साल की पार्टी करके लाैट रहे थे। वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी इस घटना पर दुख व्यक्त किया है।

National News inextlive from India News Desk