- खतरे से बाहर सुजीत, दर्ज हुआ मुकदमा

- सर्किट हाउस रोड पर शुक्रवार की रात हुई थी घटना

द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र: सर्किट हाउस रोड पर शुक्रवार की देर रात कार की चपेट में आए दूसरे युवक की भी मौत हो गई। परिजनों ने उसे एक नर्सिग होम में भर्ती कराया था। कार के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार केस दर्ज करके पुलिस मामले की जांच में जुटी है। एक्सीडेंट में घायल सुजीत का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। डॉक्टरों ने सुजीत की हालत खतरे से बाहर बताई है।

शुक्रवार की देर रात सर्किट हाउस रोड पर कार ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। कार की टक्कर से बाइक सवार अनुज पांडेय और सुजीत कुमार घायल हो गए। कार की टक्कर से बाइक पर बैठा अनुज नाले में गिर गया था। एक्सीडेंट के बाद भागने के चक्कर में कार ड्राइवर ने देवरिया के लार निवासी आयुष के स्कूटी में टक्कर मार दी। उसकी स्कूटी कार में फंसकर घिसट गई। गंभीर हाल आयुष को जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। परिजन उसे नर्सिग होम में लेकर चले गए। लेकिन जान नहीं बचाई जा सकी। आयुष के चाचा तारामंडल स्थित सिद्धार्थ एन्कलेव में रहते हैं। वह अपने चाचा के घर जा रहा था। आयुष के पिता विनोद पांडेय ने कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।