यात्री ने लगाया आरोप

जानकारी के अनुसार काठमांडू से कोलकाता जा रहीं एक महिला पैसेंजर ने फ्लाइट में इस बात का आरोप लगाया कि फ्लाइट में उन्हें जो फूड पैक दिया गया, उसमें एक बड़ी सी मक्खी थी। कोलकाता में फ्लाइट के लैंड करने के बाद महिला ने इस बात की शिकायत फ्लाइट के हाई अथॉरिटीज़ के पास की। बताया जा रहा है कि शिकायत करने के बावजूद मामले पर एयर इंडिया की ओर से यात्री को संतुष्ट करने वाला जवाब नहीं मिला।

एयर इंडिया का ये है कहना

वहीं एयर इंडिया का कहना है कि यात्री ने कीट मिले भोजन का कोई नमूना जांच के लिए नहीं पेश किया। ऐसे में दावे की पुष्टि भला कैसे की जा सकती है। कंपनी ने अपने एक और बयान में यह बात कही कि काठमांडू-कोलकाता उड़ान के दौरान एक यात्री के भोजन में कीट मिलने का मामला उनके ध्यान में लाया गया था। हालांकि मांगने पर भी परीक्षण के लिए उन्हें उस भोजन का नमूना नहीं दिया गया। ऐसे में दावे की सत्यता की पुष्टि नहीं की जा सकती।

इससे पहले भी हो चुका है ऐसा

बताते चलें कि जिस महिला के खाने में मक्खी निकलने की शिकायत मिली है। उसका फ्लाइट नंबर AI-284 था। याद दिला दें कि इससे पहले 20 जून को एयर इंडिया की ही पटना-दिल्ली फ्लाइट में सफर कर रहे यात्री राम महतो के फूड पैक में एक कॉकरोच मिला था। उस समय एयर इंडिया की ओर से राम महतो के आरोप को सिरे से खारिज कर दिया गया था। उसपर कोई सुनवाई नहीं हुई थी। उससे भी पहले एक पैसेंजर के खाने में छिपकली मिलने की शिकायत सामने आई थी। ऐसे में देखा जाए तो फ्लाइट के खाने में बराबर कीड़े मिलने की शिकायत सामने आ रही है।

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk