एबीएस की टीम करेगी परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण

जेडी ने जिले के सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को जारी किया निर्देश

ALLAHABAD: नकल विहीन बोर्ड परीक्षा को लेकर शासन की सख्ती को देखते हुए अधिकारी भी अपनी क्रेडिट बढ़ाने में जुटे हैं। ब्लॉक लेवल पर परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करने के लिए डीआईओएस ने नोडल अधिकारियों के रूप में एडेड स्कूलों के प्रिंसिपल को जिम्मेदारी सौंपी थी। इसको जेडी इलाहाबाद मंडल ने निरस्त कर दिया। जेडी ने अब ब्लॉक लेवल पर बोर्ड परीक्षा के दौरान नकल रोकने की जिम्मेदारी खंड शिक्षा अधिकारियों को सौंप दी। इस संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश भी जारी कर दिया, जिससे परीक्षा केन्द्रों पर नकल को रोका जा सके।

डीआईओएस के आदेश को बताया गलत

परीक्षा केन्द्रों पर ब्लॉक स्तर पर खंड शिक्षाधिकारियों को नकल रोकने की जिम्मेदारी देने को लेकर जेडी ने बताया कि पूर्व में डीआईओएस ने एडेड स्कूलों के प्रिंसिपल को ये जिम्मेदारी सौंपी थी, जो नियमत: गलत है। ऐसे में खंड शिक्षा अधिकारी सही ढंग से इस जिम्मेदारी को निभा सकेंगे। इसी को ध्यान में रखते हुए उन्हें ब्लॉक स्तर पर सचल दल बनाकर परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। ताकि ब्लॉक स्तर पर परीक्षा केन्द्रों पर नकल माफियाओं पर लगाम लगाई जा सके और नकल विहीन परीक्षा को कराया जा सके।