गौसेवा आयोग के उपाध्यक्ष ने कांदी गांव के गौशाला का किया निरीक्षण

एक सप्ताह में जांच कमेटी सौंपेगी रिपोर्ट

<गौसेवा आयोग के उपाध्यक्ष ने कांदी गांव के गौशाला का किया निरीक्षण

एक सप्ताह में जांच कमेटी सौंपेगी रिपोर्ट

PRAYAGRAJ: PRAYAGRAJ: बहादुरपुर ब्लॉक के कांदी गांव में हुई फ्भ् गोवंश की मौत के कारणों की जांच तीन सदस्यीय कमेटी करेगी। उप्र गौसेवा आयोग के उपाध्यक्ष जसवंत सिंह ने शनिवार को यह बात कही। इसके पहले उन्होंने गांव का स्थलीय निरीक्षण किया और गांव वालों से पूछताछ भी की। गांव की गौशाला में हुई गोवंश की मौत के बारे में लोगों के बयानों को भी दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट में पाए गए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

दो तरह के बयान हुए दर्ज

कांदी गांव में फ्भ् गाय की मौत का मामला पूरे प्रदेश में गूंज रहा है। प्रशासन का कहना था कि आकाशीय बिजली गिरने से उनकी मौत हो गई। आयोग के उपाध्यक्ष के निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों ने दो तरह के बयान दर्ज कराए। एक पक्ष का कहना था कि आकाशीय बिजली से मौत हुई है तो तो दूसरे पक्ष ने कहा कि गौशाला संचालक की लापरवाही से ऐसा हुआ है। गौशाला के गड्ढे में पानी भरने से हुए दलदल में फंसने से जानवरों की मौत हुई है। आयोग के उपाध्यक्ष ने बताया कि घटना के बाद स्थानीय प्रशासन ने भी अपनी रिपोर्ट भेजी थी। जबकि एडीएम प्रशासन के नेतृत्व में बनी तीन सदस्यीय कमेटी में एसडीएम फूलपुर के अलावा एक तकनीकी अधिकारी को भी शामिल किया गया है। यह तीनों एक सप्ताह में अपनी रिपोर्ट सौपेंगे। बाद में सभी रिपोर्ट के आधार पर शासन फैसला लेगा और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बातचीत में उन्होंने धनुपुर में छह गोवंश की मौत के अन्य मामले की जानकारी नही होने की बात कही।