इंस्पेक्टर व एसओ को दिया जाएगा गिरफ्तारी का टास्क

15 साल पुराने बदमाशों का डाटा किया जा रहा है एकत्रित

Meerut। जिले में क्राइम का ग्राफ कम करने के लिए पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ हल्ला बोल अभियान छेड़ दिया है। एसएसपी अखिलेश कुमार का कहना है कि जिले के 15 साल पुराने बदमाशों का डाटा एकत्रित किया जा रहा है। इसके बाद प्रत्येक थाना स्तर पर उनकी गिरफ्तारी के लिए टास्क दिया जाएगा। जिसके बाद बदमाशों को हल्ला बोल अभियान के तहत गिरफ्तार किया जाएगा।

हल्ला बोल अभियान

जिले में बदमाशों ने आंतक मचा रखा है। लूट, हत्या, अपहरण, डकैती की घटनाएं आम हो चली हैं। पुलिस की नींद उड़ाने वाला क्राइम ग्राफ दिन-प्रतिदिन अपने ग्राफ का रिकार्ड तोड़ रहा है। ऐसे हालात में एसएसपी अखिलेश कुमार ने हल्ला बोल अभियान चलाने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि अब कानून के फंदे से बचकर और अंडर ग्राउंड रहकर जुर्म करने वाले इनामी बदमाशों पर पुलिस ने शिंकजा कसने की तैयारी कर ली है। जिसके तहत बदमाशों का सफाया करने के लिए जिले के 15 साल पुराने वांटेड व इनामी बदमाशों का डाटा एकत्रित किया जा रहा है। डाटा के आधार पर प्रत्येक थाना स्तर पर इंस्पेक्टर व एसओ को बदमाशों की गिरफ्तारी का टास्क दिया जाएगा।

बदमाशों के घर जाएगी पुलिस

एसएसपी का कहना है कि हल्ला बोल अभियान के तहत एकत्र डाटा के मुताबिक पुलिस बदमाशों के घर जाएगी। घर से पुलिस बदमाश की डिटेल्स हासिल करेगी, जैसे कि उक्त बदमाश की वर्तमान स्थिति क्या है, वह क्या काम कर रहा है, क्या उसने घर छोड़ दिया है, क्या वह अभी भी क्राइम की दुनिया में सक्रिय है। ऐसे और भी कई सवालों को बकायदा एक रजिस्टर में मेनटेन किया जाएगा। गौरतलब है कि अगर कोई बदमाश फरार चल रहा है तो पुलिस उसके रिश्तेदारों से भी पूछताछ करेगी।

आंकड़ों पर एक नजर

532 - बदमाश मेरठ जोन में वांटेड

191 - बदमाश इनामी वांटेड

95 - बदमाशों पर इनाम घोषित करने की तैयारी

72- बदमाशों को पुलिस मुठभेड़ के बाद कर चुकी है गिरफ्तार

7 - बदमाश को पुलिस कर चुकी है मुठभेड़ में ढेर

392 - बदमाशों के गैंग हैं मेरठ जोन में

ये भी हैं मामले

26 सितंबर 2018

भाजपा विधायक संगीत सोम के घर फायरिंग, हैंड ग्रेनेड फेंका, लालकुर्ती में मुकदमा दर्ज, कोई कामयाबी नहीं।

17 सितंबर 2018

हस्तिनापुर के अलीपुर मोरना गांव में जोगेंद्र व जॉनी ने पुरानी रंजिश के तहत अपने गांव के 50 हजारी सोनू पर झूठा मुकदमा दर्ज कराने के लिए अपने नौकर राजा की गोली मारकर हत्या कर दी।

14 सितंबर 2018

थाना जानी के बाफर गांव के किसान जितेंद्र की बदमाशों ने गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी।

13 सितंबर 2018

कसेरू बक्सर में सरेराह गुड्डू चौधरी की गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई थी।

6 सितंबर 2018

बदमाशों ने रेलवे के की-मैन कृष्णा सैनी की सिर पर हथौड़ा मारकर हत्या कर दी थी।

19 अगस्त 2018

ब्रह्मपुरी के माधवपुरम मोड़ पर बदमाशों ने नसरीन की गोली बरसा कर हत्या कर दी।

25 अगस्त 2018

इंचौली के दुर्गेशपुर में बदमाशों ने राजू यादव की गोली बरसाकर हत्या कर दी।

23 अगस्त 2018

गंगानगर थाना क्षेत्र के ईशापुरम कालोनी निवासी डोगरा रेजीमेंट के फौजी अमित जाटव का पहले अपहरण किया। जिसके बाद उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई और शव को नदी में बहा दिया।

21 अगस्त 2018

लिसाड़ी गेट में छेड़छाड़ का विरोध करने पर अरशद की इमरान ने चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी।

15 अगस्त 2018

बिजली बंबा बाईपास पर बदमाशों ने अंकुर राजवंशी की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

7 अगस्त 2018

शास्त्रीनगर में बदमाशों ने प्रोपर्टी डीलर दानिश व उसके भाई शोएब को गोली मार दी थी। जिसमें दानिश की मौके पर मौत हो गई थी।

2 जून 2018

परतापुर थाना क्षेत्र के कसाना गेस्ट हाउस पर मालिक मेहरचंद कसाना की बदमाशों ने हत्या कर दी थी। अभी तक केस पंडिंग पड़ा हुआ है।

1 जनवरी से 31 अगस्त 2018 के बीच क्राइम के आंकडे़

थानाक्षेत्र दर्ज मुकदमे

लिसाड़ी गेट - 1405

ब्रह्मपुरी - 932

परतापुर - 595

गंगानगर - 260

पल्लवपुरम- 304

सदर कोतवाली - 480

शहर कोतवाली - 434

लालकुर्ती - 301

देहली गेट - 1255

सिविल लाइन - 480

कंकरखेड़ा - 1106

नौचंदी - 521

मेडिकल - 543

रेलवे रोड - 192

टीपी नगर - 1232