- एडवोकेट नवी मर्डर केस के बाद वकीलों ने की थी शिकायत

- इंस्पेक्टर अमरनाथ, मनोज रघुवंशी, दरोगा अजय सिंह और विनोद यादव का होगा ट्रांसफर

<- एडवोकेट नवी मर्डर केस के बाद वकीलों ने की थी शिकायत

- इंस्पेक्टर अमरनाथ, मनोज रघुवंशी, दरोगा अजय सिंह और विनोद यादव का होगा ट्रांसफर

ALLAHABAD: allahabad@inext.co.in

ALLAHABAD: कोर्ट कैंपस के अंदर एडवोकेट नवी अहमद की हत्या के बाद भले ही आरोपी एसआई शैलेन्द्र सिंह को पुलिस ने जेल भेज दिया है, लेकिन बात यहीं पर खत्म नहीं होती। शैलेन्द्र सिंह के जेल जाने के बाद अब चार अन्य दरोगाओं के ऊपर गाज गिरने वाली है। वकीलों ने शिकायत की है कि दो इंस्पेक्टर और दो दरोगा इलाहाबाद में मनमानी करते हैं। चीफ जस्टिस से शिकायत करने के बाद अब इन चारों पुलिस वालों का तबादला होना लगभग तय है। पुलिस आफिसर का कहना है कि इस मामले में जल्द ही कार्रवाई होगी।

विभाग में अच्छी पकड़

पुलिस विभाग में कई ऐसे पुलिस वाले हैं जिनकी डिपार्टमेंट में अच्छी पकड़ है और इन्होंने हमेशा ही क्राइम फ्रंट पर वर्क किया है। इनके अलावा कुछ लोग ऐसे हैं जिनके ऊपर सत्ता पक्ष से जुड़ होने का आरोप है और इसी के कारण वे मनमानी करते हैं। कोर्ट कैंपस में अधिवक्ता नवी मर्डर केस के बाद वकीलों ने आरोप लगाया था कि इंस्पेक्टर अमरनाथ यादव ने वकीलों को पीटा था। उसके बाद उन्होंने डिस्ट्रिक्ट जज से सिविल लाइंस इंस्पेक्टर अमर नाथ यादव, क्राइम ब्रांच प्रभारी इंस्पेक्टर मनोज रघुवंशी, कीडगंज एसओ विनोद यादव और आईजी सर्विलांस प्रभारी अजय सिंह को हटाने की बात कही थी। आरोप है कि इनमें ज्यादातर लोगों का इलाहाबाद में समय भी पूरा हो गया है। उसके बाद चीफ जस्टिस तक यह मामला पहुंचा था। अब इस मामले में कार्रवाई होना लगभग तय है। पुलिस आफिसर भी यह स्वीकार करते हैं कि इनका ट्रांसफर करने की बात सामने आई है।