कैसे करेगा काम
खबरों की मानें, तो यूजर्स इस एप को इंस्टॉल करके एक अलग ही एक्सपीरियंस ले सकते हैं। यानी कि 5 अलग-अलग तरह की फोटोज को यह एक साथ कलेक्ट करके वीडियो बना देगा। फिर इस वीडियो लूप को ऑप फॉरवर्ड या बैकवर्ड किसी भी तरह चला सकते हैं। यही नहीं किसी साधारण सेल्फी से आप एक फनी वीडियो बना सकते हैं। फ्रेंड की बर्थडे पार्टी में कैंडल फूंकने का वीडियो हो या फिर उछलकर नीचे आना। इन सभी फोटोज को लूप बनाकर आप काफी इंज्वॉय कर सकते हैं।

इंस्टाग्राम पर एकाउंट की जरूरत नहीं
यह एप सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध है। इसके लिए आपका इंस्टाग्राम पर एकाउंट होने जरूरी नहीं है। यानी कि जो यूजर्स इंस्टाग्राम यूज नहीं करते हैं वे भी इस एप का फायदा उठा सकते हैं।

यूएस के बाहर 75 परसेंट यूजर्स

इंस्टाग्राम के 75 परसेंट यूजर्स यूएस के बाहर के हैं। जिसमें कि जापान, ब्राजील और इंडोनेशियन यूजर्स सबसे अधिक संख्या में हैं। इंस्टाग्राम जिसका मालिकाना हक फेसबुक के पास है, उसके यूजर्स की संख्या में दिनोंदिन काफी बढ़ोत्तरी होती जा रही। इस समय कुल एक्टिव यूजर्स 400 मिलियन तक पहुंच गए हैं। रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि हाल ही में कुछ चर्चित लोगों ने इंस्टाग्राम ज्वॉइन किया है। जिसमें यूके से डेविड बेकहम, यूएस से कैटलीन जेनर, इंडोनेशिया ने राफी और नेगिता। इसके साथ ही जर्मन फुटबॉलर टोनी क्रूस ने भी इंस्टाग्राम एकाउंट बना लिया।  

2012 में फेसबुक ने खरीदा था

सोशल मीडिया वेबसाइट फेसबुक ने साल 2012 में इंस्टाग्राम को 1 बिलियन डॉलर में खरीद लिया था। इसके बाद साल दर साल इसके यूजर्स में इजाफा होता चला गया। हालांकि बीच में स्नैपचैट से इंस्टाग्राम को कड़ी टक्कर मिली थी। लेकिन इस फोटो शेयरिंग एप की पॉपुलैरिटी में कोई कमी नहीं आई।

inextlive from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk