नई दिल्ली (आईएएनएस)| सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम एक फोटो और वीडियो शेयरिंग एप है। जो यूजर को स्टोरी लगाने का मौका देता है। लेकिन अब इंस्टाग्राम यूजर्स को इमेज व स्टोरी पर वॉयस मैसेज के साथ जवाब देने की अनुमति देगा। एलेसेंड्रो पलुज़ी जो एक डेवलपर है। उन्‍होनें एक स्क्रीनशॉट ट्विटर पर शेयर किया जिसमें इंस्टाग्राम की स्‍टोरी पर रिस्‍पांड के लिए माइक्रोफ़ोन आइकन शो कर रहा है। साथ ही बताया की इंस्टाग्राम वॉयस मैसेज के साथ स्टोरीज पर रिस्‍पांड देने के फिचर पर काम कर रहा है।

स्टोरीज पर रिस्‍पांड देने के फिचर पर कर रहा है काम

पलुजी ने ट्वीट में कहा, "इंस्टाग्राम वॉयस मैसेज के साथ स्टोरीज पर रिस्‍पांड देने के फीचर पर काम कर रहा है।" इंस्टाग्राम ने दो नए फीचर फेवरेट और फॉलोइंग इंट्रोड्यूस किए है। यह जानने के लिए की यूजर अपनी फीड में क्या देख रहा है। साथ ही कंपनी ने कहा की वो इस नए फीचर को जल्द से जल्द लाना चाहती है। जिससे यूजर को अच्छा एक्सपीरियंस मिले और जिसमें वो इंटरस्टेड है उन्हें जल्दी देखने को मिले।

यूजर को होम पेज के ऊपर पर करना होगा टैप

यह फिचर यूजर को उनके द्वारा चुने गए फेवरेट शो, अकाउंट क्रिएटर को सबसे ऊपर दिखाएगा। इसके आलावा होम फीड में भी अधिक दिखाई देंगी। लेकिन अभी तक ऐसा नहीं होता था। वह जिन्‍हें फॉलो करते थे उन्हीं के पोस्ट दिखते थे। फेवरेट और फॉलोइंग का यूज करने के लिए, यूजर को होम पेज के ऊपरी बाएं कोने में इंस्टाग्राम पर टैप करना होगा। ताकि वे जो चुने उसे देख सकें ।

Technology News inextlive from Technology News Desk