सैन फ्रांसिस्को (आईएनएस)। Instagram ने सेंसिटिव कंटेंट कंट्रोल को लेकर बताया है कि किशोरों के लिए दो विकल्प मौजूद हैं - स्टेंडर्ड और लेस। 16 साल से कम उम्र के नए इंस्टाग्राम टीनएज यूजर को 'लेस' स्टेट में डिफ़ॉल्ट तौर पर सेट कर दिया है। प्लेटफॉर्म ने एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा है कि, पहले से ही इंस्टाग्राम पर मौजूद किशोरों को हम 'लेस' एक्सपीरिएंस का सलेक्‍शन करने के लिए प्रोत्साहित करेगें। जिसके लिए हम उन्हें जल्द ही एक मैसेजेस भेजेंगे। इस प्रोसेस से किशोरो के लिए सर्च, एक्सप्लोर, हैशटैग पेज, रील्स, फीड रिकमेंडेशन और सजस्टेट एकाउंट्स में संवेदनशील कंटेंट या अकाउंट्स तक पहुंचना और भी मुश्किल हो जाएगा।

किशोरों को अपडेट के लिए करेगा प्रोत्साहित
इंस्टाग्राम ने अपनी ब्‍लॉगपोस्‍ट में यह भी कहा है कि वह किशोरों को प्रोत्साहित करने के लिए एक नए प्लान की तैयारी में हैं। जिससे किशोर अपनी सेफ्टी और प्राइवेसी सेटिंग्स को अपडेट करने के लिए और भी ज्यादा इनकरेज हों। यह किशोरों को अपनी सेटिंग्स को रिव्‍यू करने के लिए कुछ मैसेज और नोटिफिकेशन दिखाएगा। जिसमें उन्‍हें पता चलेगा कि कौन उनके कंटेंट को फिर से रिशेयर कर सकता है, कौन उन्हें मैसेज भेज सकता है और कौन उन्हें कॉन्‍टैक्ट कर सकता है, वे कौन सा कंटेंट देख सकते हैं और वे इंस्टाग्राम पर अपने समय को कैसे मैनेज कर सकते हैं, किशोर नए अपडेट में यह सब आसानी से कंट्रोल कर पाऐंगें।

जल्द ही इंस्टाग्राम पर अपडेट लाने की तैयारी
कंपनी ने बताया कि यह अपडेट आने वाले हफ्तों में सभी के लिए उपलब्ध होगा। हम लोगों को इंस्टाग्राम पर अपने अनुभव को पर्सनलाइज करने में मदद करने के लिए लगातार कंट्रोलर्स डेवलप कर रहे हैं। कुछ समय पहले, हमने सेंसिटिव कंटेंट कंट्रोल लॉन्च किया था, जिसमें लोग यह चुन सकते थे कि वह कितना या कैसे उन अकाउंट को एक्सप्लोर करें, जिन्हें वे फॉलो नहीं करते हैं। अब, हम इस कंट्रोल के अपडेट की तैयारी कर रहे हैं। एक्सप्लोर के साथ, यूजर्स अब सर्च, रील्स, फ़ीड रिकमेन्डेशन, सजेस्टेड अकाउंट, हैशटैग पेज और इनमें दिखाई देने वाले सेंसिटिव कंटेंट की सीमा को कंट्रोल कर सकेंगे।

Technology News inextlive from Technology News Desk