नई दिल्ली (आईएएनएस)। इंस्टाग्राम यूजर्स को अब अपना आईडी प्रूफ देना होगा। इंस्टाग्राम ने बताया कि अगर अब किसी यूजर को अपनी डेट ऑफ बर्थ में बदलाव करना है तो बदलते वक्त उसे अपनी आईडी कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस की फोटो अपलोड करनी होगी। हालाकिं यह नियम सिर्फ अभी अमेरिका में लागू किया गया है। इंस्टाग्राम ने बताया कि चाहे वह यूजर 18 से कम का हो या ज्यादा को उसे अपनी उम्र का प्रमाण देना होगा। इंस्टाग्राम ने बताया कि यूजर अपनी फोटो और वीडियो अपलोड करके या अपने म्यूचूअल फैंड से भी वेरीफाई कराकर अपनी उम्र का प्रूफ दे सकता है।
आईडी रहगी सेफ, 30 दिनों के अंदर होगी डिलीट
इंस्टाग्राम ने कहा कि हम इस फीचर पर टेस्ट इसलिए कर रहे है ताकि हम हर उम्र के यूजर को समान अनुभव दे सकें। हम योती के सात पार्टनरशिप में हैं। योती एक ऐसी कंपनी है जिसे इस प्रकार की ऑनलाइन वेरिफिकेशन का काफी अनुभव हैं। इंस्टाग्राम ने कहा कि आपकी आईडी हमारे सर्वर पर सेफ रहे और 30 दिनों के बाद स्वतः डिलीट हो जाएगी। इंस्टाग्राम ने 2019 में पहली बार साइन अप करते समय लोगों से ऐज वेरीफिकेशन के लिए कहना शुरू किया था। इंस्टाग्राम पर साइन अप के लिए यूजर्स की उम्र कम से कम 13 वर्ष होनी चाहिए। कुछ देशों में यूजर्स की न्यूनतम आयु की सीमा अधिक है।
Technology News inextlive from Technology News Desk