- बीमा सर्वेक्षकों की मांगों को लेकर पूरे देश के बीमा संरक्षक लगातार तीसरे दिन भी हड़ताल पर रहे

-इरडा के प्रस्तावित रेगुलेशन का किया विरोध

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: साधारण बीमा सर्वेक्षकों की मांगों को लेकर पूरे देश के बीमा संरक्षक लगातार तीसरे दिन बुधवार को भी हड़ताल पर रहे। इसमें प्रयागराज के बीमा सर्वेक्षक भी शामिल रहे। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंश्योरेंस सर्वेयर एंड लॉस एसेसर्स के बैनर तले एकजुट हुए सर्वेयरों ने दिल्ली के जंतर-मंतर मैदान में प्रदर्शन के साथ ही स्थानीय स्तर पर चंद्रशेखर आजाद पार्क में विरोध प्रदर्शन किया। सर्वेयरों ने इंश्योरेंस रेगुलेटरी एवं डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी इरडा द्वारा लाए जा रहे रेगुलेशन 2019 का विरोध किया। आईआईआईएसएलए के चैप्टर अध्यक्ष केके पांडेय ने कहा कि इरडा के नए रेगुलेशन से साधारण बीमा उद्योग ही नहीं, बल्कि ऑटो उद्योग व भारतीय अर्थव्यवस्था पर भी असर पड़ेगा। कहा कि प्रस्तावित रेगुलेशन 2019 बीमा सर्वेक्षकों के कानूनी प्रावधान को कुचलने का प्रयास है। इसका नुकसान बीमाधारकों को भी होगा। कहा कि अनैतिक तौर पर बिना फार्म 19 की तहकीकात के इनहाउस लिमिट को बढ़ाने के फैसले एवं अप्रशिक्षित इम्प्लाइज से सर्वेक्षण करवाने से उपभोक्ता के साथ-साथ देश को 500 करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हो रहा है।