JAMSHEDPUR: करीम सिटी कॉलेज (केसीसी) के मानगो स्थित कैंपस में मंगलवार को इंटर क्लास बैडमिंटन चैंपियनशिप ख्0क्म् का शुभारंभ किया गया। उद्घाटन कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ। मोहम्मद जकरिया और मानगो कैंपस के इंचार्ज डॉ। मोहम्मद रेयाज ने संयुक्त रूप से किया। इसमें इंटरमीडिएट, डिग्री और बीएड के सिंगल्स व डबल्स मुकाबलों को मिलाकर कुल फ्फ्ब् स्टूडेंट्स ने भाग लिया। इस दौरान इंटर कैटेगरी में क्07 ब्व्यॉज व ख्भ् ग‌र्ल्स स्टूडेंट ने सिंगल्स और ब्ख् ब्व्यॉज और क्ख् ग‌र्ल्स स्टूडेंट ने डबल्स में हिस्सा लिया। डिग्री कैटेगरी में सिंगल मेंक्ब् ब्व्यॉज स्टूडेंट व क्म् ग‌र्ल्स स्टूडेंट एवं डब्लस में क्ख् ब्व्यॉज व क्म् ग‌र्ल्स स्टूडेंट ने अपनी भागीदारी सिद्ध की। बीएड कैटेगरी में सिंगल्स में ख्0 ब्व्यॉज व ब्0 ग‌र्ल्स स्टूडेंट ने एवं डबल्स में क्0 ब्व्यॉज व ख्0 ग‌र्ल्स स्टूडेंट ने हिस्सा लिया। कॉम्प्टीशन के दौरान ऑर्गनाइजिंग सेक्रेटरी डॉ। फीरोज इब्राहिमी ने प्रोग्राम का संचालन किया। इसमें बीएड डिपार्टमेंट की स्पो‌र्ट्स इंचार्ज स्नेहा चौधरी ने उनका भरपूर सहयोग दिया।

ऐसा रहा रिजल्ट

मंगलवार को हुए कॉम्प्टीशन में डिग्री वर्ग कैटेगरी ग‌र्ल्स में जागृति पांडेय विनर एंव स्मृति पटेल रनर अप रही। डबल्स में इन दोनों की जोड़ी विनर हुई। वहीं रंजीता साहू और यासमीन नाज की जोड़ी रनरअप रही। डिग्री कैटेगरी ब्याज सन्नी मुर्मू विनर एंव रवि कुमार रनरअप हुए। इन्हीं दोनों की जोड़ी डबल्स की विनर रही, वहीं विश्वजीत दत्ता व सौयरभ दत्ता की जोड़ी रनरअप रही। इंटर कैटेगरी में सिंगल्स का खिताब ओस्मा सिंह ने जीता, वहीं शबनम परवीन को रनरअप रहीं। शेष बचे हुए मुकाबले बुधवार दूसरे दिन आयोजित होंगे।