JAMSHEDPUR: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक बोर्ड) की ओर से मंगलवार को इंटर आ‌र्ट्स के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए गए. इसमें पूर्वी सिंहभूम ने एक स्थान की छलांग लगाई है. पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष रिजल्ट में 7.91 प्रतिशत बढ़ा है. इस वर्ष पूर्वी सिंहभूम के 87.98 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए हैं. इसके साथ प्रदेश में जिला इस बार सातवें स्थान पर है. जबकि वर्ष 2018 में 80.07 प्रतिशत रिजल्ट के साथ पूर्वी सिंहभूम का राज्य में आठवां स्थान था.

11.56 प्रतिशत हुए फेल

इंटर आ‌र्ट्स की परीक्षा में पूर्वी सिंहभूम से कुल 9,943 विद्यार्थी शामिल हुए थे. जिनमें से 8,748 उत्तीर्ण हुए. जबकि महज 11.56 प्रतिशत यानी 1,150 बच्चे ही फेल हुए. वर्ष 2018 में इंटर आ‌र्ट्स में 19.15 प्रतिशत बच्चे फेल हुए थे.

सर्वर ठप होने से परेशानी

जैक की ओर से पूर्व निर्धारित समय दोपहर दो बजे ही रिजल्ट प्रकाशित कर दिया गया था. पर सर्वर की गड़बड़ी के कारण रिजल्ट निकालने में परेशानी हुई. करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद दोपहर करीब साढ़े तीन बजे पूरा रिजज्ट निकाला जा सका.

पूर्वी सिंहभूम का आंकड़ा

कुल निबंधित : 10,041

पास : 8,748

फेल : 1,150

अनुपस्थित : 98

रिजल्ट प्रतिशत : 87.98