अंतरजनपदीय पुलिस तैराकी व क्रास कंट्री प्रतियोगिता शुरू, पहले दिन हुआ कांटे का मुकाबला

ALLAHABAD: तरणताल जार्जटाउन में शनिवार से शुरू हुई इलाहाबाद जोन की 22वीं अंतरजनपदीय पुलिस तैराकी व क्रास कंट्री प्रतियोगिता में जोन की कुल सात टीमें शामिल हुई। मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक प्रोटोकॉल ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। यह प्रतियोगिता सोमवार तक चलेगी।

कुल सात टीमें हुई शामिल

पहले दिन तैराकी प्रतियोगिता के 50 मीटर फ्री स्टाइल में आरक्षी याकूब अहमद इलाहाबाद प्रथम व उप निरीक्षक शनि कुमार प्रतापगढ़ द्वितीय स्थान पर रहे। जबकि 50 मीटर ब्रस्ट स्ट्रोक में उप निरीक्षक राजेश मिश्र प्रतापगढ़ ने प्रथम व उप निरीक्षक नरोत्तम सिंह हमीरपुर ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं 50 मीटर बैक स्ट्रोक में आरक्षी इरफान अहमद इलाहाबाद पहले व आरक्षी संजय कुमार फतेहपुर दूसरे स्थान पर रहे। इसी तरह 100 मीटर बैक स्ट्रोक में आरक्षी संजय कुमार फतेहपुर प्रथम, आरक्षी परवेज आलम इलाहाबाद द्वितीय व 200 मीटर फ्री स्टाइल में आरक्षी इरफान अहमद इलाहाबाद प्रथम, आरक्षी मुकेश कुमार फतेहपुर द्वितीय स्थान पर रहे। प्रतियोगिता को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए अखिलेश सिंह, अमन श्रीवास्तव, जय कुमार, कृष्ण निषाद, अविनाश आदि मौजूद रहे। व्यवस्था की जिम्मेदारी प्रतिसार निरीक्षक राकेश सिंह व अनीष कुमार मिश्र, लाइन मेजर यशवंत सिंह, पीटीआई संजय मिश्र ने संभाल रखी है। रविवार भोर पांच बजे से पुराने यमुना ब्रिज से क्रासकंट्री प्रतियोगिता शुरू होगी।