आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द इयर बनने ये खिलाड़ी

1- रविचंद्रन अश्विन

स्पिनर आर अश्विन ने 8 टेस्ट मैचों में 48 विकेट लिए हैं। उन्होंने 19 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जिसमें उन्होंने 27 विकेट लिए। 2016 के आखिर में उन्होंने विश्व के नबंर वन गेंदबाज बनने का रुतबा हासिल किया। उन्हें आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द इयर और आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द इयर सम्मान से नवाजा गया।

आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द इयर बनने ये खिलाड़ी

2- क्विंटन डि कॉक

साउथ अफ्रीका के डि कॉक को आईसीसी वन डे इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द इयर ट्रॉफी से नवाजा गया। 16 वन डे मैचों में इस बायें हाथ के बल्लेबाज ने 739 रन बनाये। विकेटकीपर के तौर पर उन्होंने 15 बल्लेबाजों को पावेलिय की राह दिखाई।

आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द इयर बनने ये खिलाड़ी

3- सूजी बैट्स

न्यूजीलैंड की सूजी बैट्स को आईसीसी वूमेन वन डे क्रिकेटर ऑफ द इयर और आईसीसी वूमेन टी20 क्रिकेटर ऑफ द इयर का अवार्ड मिला। सीधे हाथ की इस महिला बल्लेबाज ने 94 के औसत से 8 मैचों में 472 रन बनाये। टी 20 फर्मेट में उन्होंने 429 रन बनये।

आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द इयर बनने ये खिलाड़ी

4- कार्लोस ब्रेथवेट

वेस्टइंडीज के खिलाड़ी कार्लोस ब्रेथवेट को आसीसी टी 20 बेस्ट परफार्मर का अवार्ड दिया गया। उन्होंने 10 गेंदो पर 34 रन बनाये। टी20 वर्ल्डकप के फाइनल मैच में उन्होंने आखिरी ओवर में लगातार 4 छक्के जड़े। कार्लोस ने वेस्टइंडीज को वर्ल्डचैंपियन बनाने में मदद की। अपने देश से वो ये अवार्ड पाने वाले पहले खिलाड़ी हैं।

आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द इयर बनने ये खिलाड़ी

5- मुस्ताफिजूर रहमान

बंग्लादेश के रहमना को आईसीसी इर्मजिंग क्रिकेटर ऑफ द इयर का अवार्ड मिला है। बायें हाथ के इस तेज गेंदबाज ने 3 वनडे मैचों में 8 विकेट झटके। आईसीसी एनुआल अवार्ड पाने वाले वो बंग्लादेश के पहले खिलाड़ी हैं।

आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द इयर बनने ये खिलाड़ी

6- मोहम्मद शहजाद

अफगानिस्तान के मोहम्मद शहजाद को आसीसी एसोसिएट क्रिकेटर ऑफ द इयर के अवार्ड से नवाजा गया है। 16 वनडे मैचों में शहजाद ने 699 रन बनाये। आईसीसी इंटरकॉन्टीनेंटल कप के तीन मैचों में उन्होंने 301 रन का स्कोर खड़ा किया।

आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द इयर बनने ये खिलाड़ी

7- मिस्बाह उल हक

पाकिस्तान के मिस्बा उल हक को आईसीसी स्प्रिट ऑफ क्रिकेट अवार्ड से सम्मानित किया गया। आईसीसी की ओर से वो ये अवार्ड पाने वाले पहले पाकिस्तानी खिलाड़ी हैं।

आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द इयर बनने ये खिलाड़ी

8- मैरियस इरासमस

मैरियस को आईसीसी अंपायर ऑफ द इयर के सम्मान से नवाजा गया। उन्हें डेविड शेफर्ड ट्राफी दी गई। उन्हें अमीरात इलाइट पैनल ऑफ आईसीसी मैच रिफर्स और टेस्ट खेलने वाले कप्तानों ने वोट किया। इरासमस ये अवार्ड पाने वाले पांचवें शख्स हैं।

आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द इयर बनने ये खिलाड़ी

9- आईसीसी मैन टेस्ट टीम ऑफ द इयर

आईसीसी मैन टीम ऑफ द इयर 2016 में बैटिंग ऑर्डर चुनने वाले राहुल द्रविड़, गैरी क्रिस्टन, कुमार संगाकारा हैं। जिसमें ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर, इंग्लैंड के एलिस्टर कुक, केन विलियमसन न्यूजीलैंड, आर अश्विन भारत, जो रूट इंग्लैंड, एडम वोग्स ऑस्ट्रेलिया, जॉनी बैरिस्टो इंग्लैंड, बेन स्टोक्स इंग्लैंड शामिल हैं।

आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द इयर बनने ये खिलाड़ी

10- आईसीसी मैन वनडे टीम ऑफ द इयर 2016

विराट कोहली इंडिया, डेविड वार्नर ऑस्ट्रेलिया, क्विंटन डि कॉक, रोहित शर्मा इंडिया, एबी डिवीलियर्स साउथ अफ्रीका, जोस बटलर इंग्लैंड, रवीन्द्र जड़ेजा इंडिया सहित वेस्टंडीज के सुनील नारियन, इमरान ताहिर भी शामिल हैं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk