VARANASI

इंटरनेशनल फुटबॉल प्लेयर पूनम चौहान का मंगलवार की रात मकबूल आलम रोड स्थित हॉस्पिटल में निधन हो गया। वो पिछले कुछ दिनों से डेंगू से पीडि़त थीं। निधन की खबर से खेल जगत में शोक की लहर दौड़ गयी। शिवपुर निवासी मुन्नालाल चौहान की बेटी पूनम बेहद प्रतिभावान खिलाड़ी थीं। पांच साल की उम्र में फुटबाल खेलने शुरू कर दिया। क्फ् साल की उम्र पहला सीनियर नेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट खेला। ख्00फ् में नेशनल अंडर-क्7 टीम में रहीं। पांच बार रहीं हैं यूपी टीम की कैप्टन रहीं। ख्00म् में दो बार इंडियन टीम की तरफ से इंटरनेशनल चैंपियनशिप, दिल्ली और मलेशिया खेलीं। ख्0क्0 में सीनियर इंडियन टीम की ओर से साऊथ एशियन गेम (सैग) में गोल्ड मेडल हासिल किया। बीएचयू में महिला फुटबाल टीम की कैप्टन बनीं। बीएचयू से बीपीएड और एमपीएड किया। भदोही में एक साल सेवा देने के बाद वर्तमान में सिगरा स्टेडियम में फुटबाल कोच थीं। उनकी दो बहनें संध्या और पूजा भी फुटबॉल प्लेयर हैं। उन्होंने कई नेशनल टूर्नामेंट खेला है। पिता भी फुटबाल खेलते थे। निधन से मां शुभावती समेत पूरे परिवार को रो-रोकर बुरा हाल है।