'LO' संदेश लिखा

29 अक्टूबर 1969 को संचार की दुनिया एक बड़ा बदलाव आया था। इस दिन इंटरनेट का जन्म हुआ था। इस दिन 'LO' संदेश के साथ दुनिया का पहला ईमेल भेजा गया था।

ARPANET के जरिए

ARPANET के जरिए भेजे गए इस पहले ईमेल संदेश में को Login लिखा जा रहा था, लेकिन कंप्यूटर  क्रैश होने की वजह से यह 'LO' लिखकर ही चला गया था।

आज के दिन 48 बरस पहले 'lo' के साथ रात 10.30 बजे पैदा हुआ था इंटरनेट

इंटरनेट बर्थ टाइम

इंटरनेट द्वारा पहले ईमेल को भेजने का वक्त रात 10.30 बजे था। इसलिए पूरी दुनिया को आपस में जोड़ने वाले इस इंटरनेट के जन्म का सही समय आज यही माना जाता है।

यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर

शुरू में ईमेल वाले कंप्यूटर UCLA, SRI इंटरनेशनल, UC सैंटा बारबरा जैसी यूनिवर्सिटी में रखे गए थे। ARPANET वक्त के साथ बदलते हुए इंटरनेट का आधार बना।आज के दिन 48 बरस पहले 'lo' के साथ रात 10.30 बजे पैदा हुआ था इंटरनेट

इंटरनेट का वजन

इंटरनेट के वजन का भी अनुमान लगाया जा चुका है। इसका वजन करीब 50 ग्राम होना बताया गया है। फिजिसिस्ट रसेल सेट्ज के मुताबिक यह एक स्ट्राबेरी के बराबर है। 

International News inextlive from World News Desk

International News inextlive from World News Desk