JAMSHEDPUR: फिट इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय खेल दिवस की शुरुआत विभिन्न कॉलेजों में मेजर ध्यानचंद की तस्वीर पर माल्यार्पण तथा श्रद्धासुमन अर्पित कर की गई। कॉलेजों में विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएं हुई। एबीएम कॉलेज में आयोजित वालीबाल प्रतियोगिता का उद्घाटन कोल्हान विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ। पीके पाणि ने किया। छात्र दो गु्रप में बंटकर वालीबाल खेल रहे थे। मुख्य अतिथि के रूप में अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज अरुणा मिश्रा ने अपनी जीवनी छात्रों को सुनाते हुए खेल के महत्व को बताया। अपने अध्यक्षीय संबोधन में प्राचार्या डॉ। मुदिता चंद्रा ने कहा कि यदि खिलाड़ी खेल अनुशासन पर ध्यान देंगे तो जीवन के हर क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। इस मौके पर एक दर्जन से अधिक खिलाडि़यों को पुरस्कृत किया गया।

करीम सिटी कॉलेज में कब्बड्डी, बैडमिंटन, खो-खो आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ। एके अनवर अली, निदा जकरिया, सैयद साजि़द परवेज एवं शाहजेब के नेतृत्व में हुआ। ग्रेजुएट कॉलेज में बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित हुई। केएमपीएम वोकेशनल कॉलेज में कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित हुई। इसमें बीएससी आइटी की टीम विजेता रही। टीम में शामिल विवेक कप्तान, हर्षव‌र्द्धन, विनीत, राहुल, रौशन, अभिजीत, मिथुन एवं उदित का प्रदर्शन शानदार रहा। जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज में चेस, टेबुल टेनिस, बैडमिंटन प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। चेस में स्वेता कुमारी, कविता महतो, सुष्मिता, टेबुल टेनिस में अंकिता कुमारी, के मनीषा, ज्योति, बैडमिंटन सिंगल में अनामिका कुमारी, पूजा सरकार, सावित्री सोरेन, बैडमिंटन डबल्स में अनामिका कुमारी व पूजा सरकार, सरिता सोरेन व ज्योति ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया।