फोटो है--

DEHRADUN: व‌र्ल्ड इंटीग्रिटी सेंटर (डब्ल्यूआईसी) व द मिनिस्ट्री ऑफ सोशल वेलफेयर उत्तराखंड के ज्वॉइंट वेंचर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सेलिब्रेट किया गया। जिसमें राजधानी की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने हिस्सा लिया। प्रोग्राम को चीफ गेस्ट राज्य मंत्री व उत्तराखंड पिछड़ा वर्ग कल्याण परिषद की वाइस प्रेजीडेंट संतोष कश्यप ने इनॉग्रेट किया। उन्होंने महिलाओं के लिए कई तरह की योजनाएं बनाने पर जोर देने की अपील की, इसके अलावा महिला सशक्तिकरण और कन्या भ्रूण हत्या रोकने पर बल दिया। प्रोग्राम में विशेषज्ञों ने वुमेन नाओ लीडिंग एंपावरमेंट के विषय पर चर्चा करते हुए अपने विचार रखे। प्रोग्राम का संचालन डब्ल्यूआइसी इंडिया की प्रेजीडेंट नाजिया इजुइद्दीन ने किया। इस अवसर पर सेंटर फॉर पॉलिसी रिसर्च लैंड राइट्स इनिशिएटिव की फाउंडिंग डायरेक्टर व हारवर्ड क्लब ऑफ इंडिया की वाइस प्रेजीडेंट डा। नमिता वाही, सारा ग्रुप ऑफ कंपनी की डायरेक्टर राकेश धवन, आर्ट इंप्रेसरियो एंड भरतनाट्यम एक्सपोनेंट तथा सर्वम फाउंडेशन की फाउंडर व प्रेसीडेंट नेहा भट्टनागर ने महिला सशक्तिकरण पर विचार रखे। पुरकल शक्ति, टीच ग‌र्ल्स एजुकेट एंड एंपावर, अस्तित्व, अपना घर, सहेली ट्रस्ट, स्पेस द्वारा आयोजित एग्जीबिशन आकर्षण का केंद्र रही। देहरादून ड्रम सर्कल की शानदार प्रस्तुति के कार्यक्रम का समापन हुआ।