कानपुर। कुछ टाइम पहले एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वेस्ट बंगाल के एक स्टेशन पर गाना गाती हुई रानू मंडल नाम की एक महिला का वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में रानू फेमस सिंगर लता मंगेशकर का सांग एक प्यार का नग्मा गा रही थी और उनकी आवाज में काफी मिठास थी। यह अब बॉलीवुड में भी एंट्री कर चुकी हैं। म्यूजिक कंपोजर और एक्टर हिमेश रेशमिया ने अपनी आने वाली फिल्म हैप्पी हार्डी एंड हीर में एक सांग से उनका हिंदी फिल्मों में डेब्यु करा दिया है। जल्दी ही रानू रियलिटी सिंगिंग शो में भी नजर आने वाली हैं। हिमेश ने इस रिकॉर्डिंग का वीडियो अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है।



हिमेश के साथ नजर आयीं
इस वीडियो में रानू फिल्म हैप्पी हार्डी एंड हीर के लिए एक सांग तेरी मेरी कहानी रिकॉर्ड करा रही हैं। रिकॉर्डिंग स्टूडियो में हिमेश भी उनके साथ मौजूद हैं। हिमेश ने यह विडियो शेयर करते हुए लिखा है, कि शानदार आवाज वाली रानू मंडल के साथ फिल्म हैपी हार्डी से मेरे नए गाने तेरी मेरी कहानी की रिकॉर्डिंग हो गई। हमारे और आपके सभी सपने सच हो सकते हैं यदि इन्हें आगे बढ़ाने की हिम्मत करें। एक सकारात्मक सोच वाकई किसी सपने को पूरा कर सकती है। आप सबके प्यार और सपॉर्ट के लिए शुक्रिया'

स्टेशन पर लता मंगेशकर का गाना गाने वाली रानू मंडल बनीं बॉलीवुड सिंगर,पहला सांग किया रिकॉर्ड

रियल्टी शो में भी दिखेंगी
रानू एक टीवी चैनल पर आ रहे सिंगिंग रियल्टी शो का भी हिस्सा बनेंगी। वे शो के जज हिमेश और दो जजेस से भी मिलेंगी और शो में पार्ट ले रहे बच्चों का हौंसला बढ़ायेंगी।रानू को प्ले बैक का मौका देने के बारे में बात करते हुए हिमेश रेशमिया ने कहा कि उन्हें ऐसा करने की इंस्प्रेशन सलमान खान के पिता सलीम खान से मिली। सलामान को भाई कहते हुए उन्होने कहा कि सलीम अंकल ने उन्हें सलाह दी थी कि जब भी कोई टैलेंटेड इंसान मिले तो उसे कभी जाने मत दो बल्कि आगे बढ़ने में मदद करो। वही उन्होंने रानू के साथ किया है। रानू का भी कहना है कि ये उनकी दूसरी जिंदगी है और वे इसे बेहतर बनाने की कोशिश कर रही हैं।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk