कॉमनमैन में ये अवेयरनेस पैदा करने के लिए कि वो भी क्राइम को कंट्रोल करने में हेल्प कर सकते हैं इंटरपोल ने एक कैंपेन स्टार्ट किया है 'टर्न बैक क्राइम'. इसी कैंपेन के लिए इंटरपोल ने शाहरुख खान को अपना ग्लोबल ब्रांड एंबेसेडर बनाया है. शाहरुख ये आनर पाने वाले फर्स्ट इंडियन हैं.

इस कैंपेन का मोटो है लोगों को इस बात के लिए कन्विंस करना कि कैसे वो भी ऑग्रेनाइज क्राइम को डैवलप होने से रोक सकते हैं. अगर लोग छोटे क्राइम्स के अगेंस्ट  अपनी रिस्पांसिबिलटी समझेंगे तो ऑग्रेनाइज क्राइम को मजबूत होने का चांस नहीं मिलेगा क्योंकि छोटे क्राइम ही ऐसे सिस्टम का बेस बनते हैं. इंटरपोल ने अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया है कि लोगों में अवेयरनेस लाने के लिए अब इंडियन सुपरस्टार शाहरुख खान इंटरपोल के साथ शामिल हो गए हैं.

 

शाहरुख ने भी इस बात पर अपने इमोशंस शेयर किए हैं. उन्होंने कहा कि इंटरपोल के साथ जुड़ना उनके लिए ऑनर की बात है. शाहरुख ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट कर के इंटरपोल के सेक्रेटरी जनरल रोनाल्ड  के. नोबल को थैंक्स कहा है. शाहरुख ने एक फोटो भी अपलोड की है जिसमें वो नोबल के साथ अपनी रिस्ट में टर्न बैक क्राइम कैंपेन का बैंड पहने नजर आ रहे हैं.

 

Hindi News from Bollywood News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk