596 डाक्टर्स के पदों के लिए होना है इंटरव्यू

- यूपीपीएससी ने होम्योपैथिक डाक्टर्स की नियुक्ति के लिए इंटरव्यू की डेट घोषित की

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: डाक्टर्स की कमी से जूझ रहे सूबे के होम्योपैथिक हॉस्पिटल को जल्द ही डाक्टर्स मिलने वाले है। प्रदेश के होम्योपैथिक हॉस्पिटल के रिक्त पदों के लिए उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने डाक्टर्स के पदों के लिए भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी। राजकीय होम्योपैथिक विभाग के अंतर्गत होम्योपैथिक हॉस्पिटल में डाक्टर्स की नियुक्ति के लिए इंटरव्यू की प्रक्रिया 20 जनवरी से शुरू हो रही है। आयोग ने उक्त पद के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। जिसमें डाक्टर्स के 596 पदों के लिए इंटरव्यू की प्रक्रिया पूरी की जानी है। इंटरव्यू विभिन्न वर्ग में लिया जाएगा। कुल पदों में 319 अनारक्षित है। जबकि 99 पद अनुसूचित जाति, नौ पद अनुचित जनजाति व 169 पद ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए निर्धारित किए गए है।

11 दिनों तक चलेगा इंटरव्यू

लोकसेवा आयोग में होम्योपैथिक डाक्टर्स के इंटरव्यू की प्रक्रिया कुल 11 लिए संचालित होगी। इंटरव्यू की तिथियां आयोग की ओर से घोषित कर दी गई है। जिसमें 20 जनवरी से इंटरव्यू की प्रक्रिया शुरू हो कर 21, 22, 23, 25, 27, 28, 29, 31 जनवरी, एक व दो फरवरी पूरी होगी। श्रेणीवार नियत कटऑफ प्राप्तांक से कम प्राप्तांक वाले अभ्यर्थियों व दिव्यांगता की चिह्नित श्रेणी ओएल, पीबी से भिन्न श्रेणी वाले अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र अस्वीकृत कर दिए गए हैं। अभ्यर्थियों को इंटरव्यू का फार्म आयोग की वेबसाइट से अपलोड करना होगा। साथ ही उसमें दिए गए निर्देशों के अनुसार समस्त अंक व प्रमाण पत्र लेकर आयोग में इंटरव्यू के दौरान उपस्थित होना होगा।