Aqua सीरीज का धमाल
इंटेक्स कंपनी ने इंडियन मार्केट में तीन स्मार्टफोन Aqua star, Aqua star HD और Aqua star power को लॉन्च किया है, जिनकी कीमत क्रमश: 6,990 रुपये, 86,90 रुपये और 7,490 रुपये है. इंटेक्स कंपनी ने अपने इस Aqua सीरीज के तीनों हैंडसेट में एंड्रायड का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया है. इसमें आपको एंड्रायड 4.4.2  किटकैट ओएस मिलेगा. हालांकि अब अगर Aqua सीरीज के स्मार्टफोन के प्रोसेसर की बात की जाये तो इसमें आपको 1.3GHz का क्वॉड कोर प्रोसेसर मिलेगा. इसके अलावा इनमें 1जीबी की रैम भी मौजूद है. अगर हम इन तीन स्मार्टफोन के स्टोरोज क्षमता पर गौर करें तो इसमें 8जीबी की इंटरनल मेमोरी और 32जीबी की माइक्रो एसडी कार्ड की सुविधा मिलेगी.

डिस्प्ले और बैटरी में हैं अंतर
इंटेक्स कंपनी के Aqua सीरीज के ये तीनों हैंडसेट डिस्प्ले और बैटरी बैक-अप में अलग-अलग हैं. इसके Aqua star स्मार्टफोन में 5 इंच की डिस्प्ले लगी हुई है. इसके अलावा इसमें 8एमपी का ऑटो फोकस कैमरा तथा 2एमपी का फ्रंट कैमरा मिलेगा. हालांकि इसमें 2,000mAH की बैटरी लगी हुई है. इसी तरह कंपनी के Aqua star HD में भी 5 इंच की स्क्रीन, 13एमपी का रियर कैमरा और 5एमपी का फ्रंट कैमरा और 1800mAH की बैटरी लगी हुई है. हालांकि Aqua star power में आपको 4.5 इंच की डिस्प्ले मिलेगी. जबकि इसमें सबसे दमदार 3000mAH का बैटरी बैक-अप मिलेगा.

स्पेसिफिकेशन:-

ओएस- Android 4.4.2 Kitkat OS
डिस्प्ले- 5, 5, 4.5 इंच
प्रोसेसर- 1.3GHz octa core
रैम- 1GB
मेमोरी- 8GB Internal, 32GB Expandable
कैमरा- 8MP, 13MP rear camera And 5MP, 2MP Front
बैटरी- 2000mAh, 3000mAh, 1800mAh battery
कीमत- 6990, 8690, 7490  Rs

Hindi News from Technology News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk