आम दर्शकों के लिए बनाई गई है
लेखक विक्रम भट्ट ने इस बार हेट स्टोरी को अलग विस्तार दिया है। कह सकते हैं कि उन्होंने कहानी तो बदली है, लेकिन सेक्स की चाशनी रहने दी है। 'हेट स्टोरी 3' भी पहले की फिल्मों की तरह आम दर्शकों के लिए बनाई गई है, जिन्हें कभी चवन्नी छाप या स्टाइल के दर्शक कहते थे। अब न तो चवन्नी रही और न ही स्टाइल, लेकिन दर्शक आज भी मौजूद हैं। अब वे मल्टीप्लेक्स और सिंगल स्क्रीन में समान रूप से ऐसी फिल्मों के मजे लेते हैं।



पिछली दोनों फिल्में हुईं थी हिट
भूषण कुमार की टी-सीरीज के बैनर तले बन रही इस फिल्म का निर्देशन विशाल पंड्या ने किया है। उन्होंने 'हेट स्टोरी 2' का भी डायरेक्शन किया था। 'हेट स्टोरी' 2012 में रिलीज हुई थी, जिसमें निखिल द्विवेदी, गुलशन देवैया और पाओली दम लीड रोल्स में नजर आए थे। पिछले साल रिलीज हुए दूसरे पार्ट में सुरवीन चावला, जय भानुशाली और सुशांत सिंह ने लीड रोल किए थे।

inextlive from Bollywood News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk