Power consumption करेगा कम

आज के दौर में बिजली बुनियादी जरूरत बन गई है। बिजली की बढ़ती डिमांड और कम सप्लाई कई स्टेट्स की मेन प्रॉब्लम भी है। इसी प्रॉब्लम को सुलझाने के लिए अतीक अहमद ने एक ऐसा ट्रांसफॉर्मर बनाया है जो न ही पांवर कंजप्शन को घटाता है, बल्कि उसकी सेविंग के साथ कई और फैसिलिटीज भी लोगों को देता है। अतीक की कहना है कि दस साल की जी-तोड़ मेहनत के बाद उन्होंने इसे तैयार किया है।

आम-आदमी के लिए तोहफा

बिजली इंजीनियरिंग में अपने एक्सपीरिएंस से महारथ हासिल करने वाले अतीक का ये प्रोडक्ट पावर स्टेशन, इंडस्ट्रीज, मॉल, होटल और आम-आदमी के घर के लिए एक तोहफा लेकर आया है। जहां एक तरफ पावर स्टेशन में इस रिटार्डर की मदद से पावर लॉस का झंझट हमेशा के लिए खत्म हो जाएगा। वहीं दूसरी ओर पावर डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम के डिजाइन के साथ भी इसमें कुछ खास बदलाव किए गए हैं जो पावर लॉस और बिजली की खपत को कम कर देगा। इसमें अब तक 202515 और 63 वोल्ट के पावर कंजप्शन रिटार्डर डिजाइन किए गए हैं।

Successful discovery

अतीक बताते हैं कि इंडिया में 2011-2012 के अनुसार, कुल बिजली प्रोडक्शन 835.3 बिलियन किलो वाट प्रति घंटा है। जबकि 600.6 बिलियन किलो वाट इसकी खपत हो रही है। इन दोनों के बीच 243.7 बिलियन का डिफरेंस है। जब इन आंकड़ों के औसत के अनुसार हमने इस पावर रिटार्डर यूज किया तो 243.7 बिलियन के आंकड़े की औसत के अलावा हम लोगों ने 10 परसेंट बिजली एक्स्ट्रा बचाई। उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रोद्यौगिकी परिषद के पास अतीक अपने इस प्रोडक्ट को टेस्टिंग के लिए ले गए थे, जिसे सक्सेसफुल देखते हुए इस प्रोडक्ट को पेटेंट करने के लिए दिल्ली भेज दिया गया था। जहां से अब ये एक्सपैरिमेंट पेटेंट भी हो गया है।

Salient features

-Saving power consumption upto 25%

-Use in single phase to three phase

-Use in three phase to three phase

-Except induction current

-Use in direct supply as well in generator supply also

-Very few chances of burning instruments and fuses of bulb etc।

-Extra saving of electricity upto 9%

-Patent no 2128/del/2012 dt 18.09.2012

 

'पढऩे में ज्यादा मन ही नहीं लगता था, लेकिन काम करना बहुत पसंद था। छोटा-बड़ा हर काम मैंने बहुत ही कम उम्र से शुरू कर दिया था। ये प्रोडक्ट मेरी दस सालों की मेहनत का ही नतीजा है। मैंने जो कुछ भी बनाया और सीखा है वो सिर्फ मेरे एक्सपीरिएंस से गेन किया है। लेकिन इस प्रोडक्ट के जरिए मैं आम लोगों को महंगाई के इस दौर में राहत देना चाहता हूं.'

-अतीक अहमद