- इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम का गृह मंत्री ने किया शुभारंभ

- यूपी ने फिर बनाया रिकॉर्ड, फीसद से ज्यादा प्रस्ताव धरातल पर आए

'यूपी की तरक्की में लॉ एंड ऑर्डर सबसे बड़ी बाधा थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बनी सरकार ने दो साल में जमीन-आसमान का अंतर लाने में सफलता पाई है। पांच साल के भीतर यूपी इंफ्रास्ट्रक्चर के नाम पर देश का नंबर वन राज्य होगा'
अमित शाह, केंद्रीय गृह मंत्री

'बीते 15 सालों में यूपी के बारे में उद्योगपतियों के मन मे गलत धारणा थी। अब यूपी इंवेस्टमेंट का नया डेस्टिनेश बन चुका है। पीएम मोदी का सपना देश को पांच ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाना है और यूपी इसमें अहम योगदान देने जा रहा है'
योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री

lucknow@inext.co.in
LUCKNOW : राजधानी के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री के अलावा देश के तमाम दिग्गज उद्योगपतियों ने यूपी सरकार की तारीफ करने के साथ यह जता दिया कि उनकी नजरों में आने वाला वक्त यूपी का ही है। यही वजह है कि ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में जब 290 कंपनियों ने 65 हजार करोड़ की अपनी निवेश परियोजनाओं को धरातल पर उतारने का ऐलान किया तो पूरा हॉल तालियों से गूंज उठा। शहर के मेहमान बने उद्योगपतियों के स्वागत में सरकारी मशीनरी ने कोई कसर बाकी नहीं रखी तो उद्योगपतियों ने भी उनके सामने यूपी की तरक्की का मास्टरप्लान पेश किया।

वेलकम टू न्यू उत्तर प्रदेश
दुल्हन की तरह सजे इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में मेहमानों के स्वागत के लिए लोक संगीत की व्यवस्था थी तो अतिथियों को हॉल तक ले जाने के लिए कदम-कदम पर सूट पहने पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था। यूपी इंवेस्टर्स समिट और ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-1 की तरह इस बार भी अलग-अलग सेक्टर्स को लेकर छह सेशन आयोजित किए गये थे जिसमें एक्सप‌र्ट्स ने अपने सुझाव देकर नई दिशा दिखाने का काम किया। कार्यक्रम में जहां राज्यपाल राम नाईक के अलावा योगी मंत्रिमंडल के सदस्य, तमाम भाजपा विधायक मौजूद थे तो अपने निवेश प्रस्तावों को अमली जामा पहनाने आए टॉप उद्योगपति भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ा रहे थे। उत्साह से लबरेज औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने जब स्वागत के लिए माईक संभाला तो वे यह कहने से नहीं चूके कि 'तीन साल बाद विदेश से आने वाले उद्योगपति बंगलुरू, चेन्नई या हैदराबाद नहीं, यूपी के जेवर एयरपोर्ट पर उतरेंगे। न्यू उत्तर प्रदेश में हम उनका स्वागत करने को तैयार हैं.'

वन ट्रिलियन डॉलर इकोनोमी बनाने का लक्ष्य
ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-2 में यूपी को वन ट्रिलियन डॉलर इकोनोमी की अर्थव्यवस्था बनाने की गूंज उठी तो केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि देश को अगर पांच ट्रिलियन डॉलर की इकोनोमी बनाना है तो उसका रास्ता लखनऊ से होकर ही गुजरेगा। वहीं मुख्यमंत्री ने भी संकल्प दोहराया कि वे यूपी में होने वाले निवेश की मदद से जल्द ही इस लक्ष्य को प्राप्त कर लेंगे। वहीं उद्योगपतियों ने भी भरोसा जताया कि जिस तरह से यूपी में बदलाव आ रहा है, यह देश के सबसे अग्रणी राज्यों में शुमार होने जा रहा है। कार्यक्रम के अंत में मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडेय ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 2 : मोबाइल करेगा सबसे ज्यादा निवेश, इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग का हब बनने को तैयार यूपी

- 65000 करोड़ से ज्यादा के प्रोजेक्ट्स का ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-2 में शिलान्यास

- 290 कंपनियों ने दिखाया यूपी में निवेश का दम, नौ टॉप उद्योगपतियों ने की शिरकत

- 2000 से ज्यादा अतिथियों ने लिया ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-2 में हिस्सा

- 62000 करोड़ का निवेश 81 कंपनियों ने किया था ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-1 में

इन सेक्टर्स में आया निवेश

इलेक्ट्रानिक- 18980 करोड़

रिनीवेबल इनर्जी- 10600 करोड़

इंफ्रास्ट्रक्चर- 7200 करोड़

हाउसिंग- 6400 करोड़

मैन्युफैक्चरिंग- 5900 करोड़

एग्रो एंड फूड प्रोसेसिंग- 4600 करोड़

आईटी- 3100 करोड़

टूरिज्म- 1690 करोड़

बॉयो फ्यूल- 1657 करोड़

टेक्सटाइल- 1630 करोड़

हेल्थकेयर- 1200 करोड़

ये कंपनियां कर रही निवेश

वीवो मोबाइल- 7429 करोड़

टोरेंट गैस प्रा। लि.-2751 करोड़

सन लाइट फ्यूल्स प्रा। लि.- 1550 करोड़

एनटीपीसी- 1225 करोड़

सैमसंग- 1400 करोड़

अज्यूर पॉवर- 1000 करोड़

हॉयर इंडिया- 1017 करोड़

मेदांता हॉस्पिटल- 1100 करोड़

एसएस टेक्नो पार्क- 1000 करोड़

ओएसई इंफ्रास्ट्रक्चर- 750 करोड़

एबीए कॉर्प- 1000 करोड़

पेप्सिको- 514 करोड़

अडानी गैस एंड आईओसी- 950 करोड़

अडानी ट्रांसमिशन- 871 करोड़

आईटीसी लिमिटेड- 800 करोड़

शिवओम दयाल- 800 करोड़

मैक्स वेंचर्स- 650 करोड़

जेके सीमेंट- 650 करोड़

टाटा पॉवर रिन्यू- 500 करोड़

हल्दीराम स्नैक्स- 490 करोड़

मदरसंस सुमी- 400 करोड़

डीसीएम श्रीराम- 325 करोड़

एचयूएल- 182 करोड़

लावा इंटरनेशनल- 92 करोड़