नई दिल्ली (एएनआई) दक्षिण दिल्ली के जिला मजिस्ट्रेट बृजमोहन मिश्रा ने गुरुवार को कहा कि प्रशासन इस बात की जांच कर रहा है कि पिज्जा डिलीवरी बॉय कोरोना वायरस से कैसे संक्रमित हुआ है। मिश्रा ने एएनआई से बात करते हुए कहा, 'पिछले 15 दिनों में, हमने उन घरों की पहचान की है, जहां उसने भोजन पहुंचाया था। हमने 72 घरों में रहने वाले सभी लोगों से संपर्क किया और उन्हें इन-होम कवरंटीन रहने के लिए कहा गया। उससे संबंधित लोगों में कोरोना का कोई लक्षण नहीं देखा गया है। उसके रूममेट का टेस्ट किया गया है और उसकी रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। बाकी लोगों में कोई लक्षण नजर नहीं आया है, उन्हें संस्थागत क्वारंटीन के तहत रखा गया है। इसके अलावा, जो लोग होम क्वारंटीन में हैं, उनमें भी बीमारी का कोई संकेत नहीं मिला है।'

मास्क पहनकर पिज्जा किया डिलीवर

मिश्रा ने कहा, 'जब तक कोई पॉजिटिव मामला नहीं आता, हमें यह लगेगा कि ट्रांसमिशन नहीं हुआ है। लड़के ने हमें बताया कि वह खाना पहुंचाते समय लगातार मास्क पहन रहा था। हम यह भी पता लगा रहे हैं कि वह कैसे संक्रमित हुआ। हमें उन स्थानों के बारे में जानकारी मिल रही है, जहां उसने डिलीवरी के लिए दौरा किया था। डॉक्टर की सलाह के आधार पर उसका टेस्ट किया गया। बाद में, वह पॉजिटिव पाया गया।' बता दें कि बुधवार को डिलीवरी बॉय के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद 72 परिवारों को मालवीय नगर इलाके में होम क्वारंटीन में रहना पड़ रहा है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि संक्रमित व्यक्ति से जुड़े 17 अन्य डिलीवरी बॉय को भी संस्थागत क्वारंटीन में रखा गया है।

National News inextlive from India News Desk