30 मई को मुंबई में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मैच के दौरान हुई इस घटना की सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जाएगी. इसके अलावा इसके आई विटनेसेज को बुलाने की भी कार्रवाई पुलिस ने शुरू कर दी है.

प्रीति जिंटा ने थर्सडे नाइट रात मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन में इस बारे में रिटन कंप्लेन दी थी. जिसमें उन्होंने नेस वाडिया पर छेड़छाड़ और मिसबिहेव करने का आरोप लगाया है. दूसरी ओर वाडिया ने प्रीति के इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि वह इस सबसे हैरान रह गए हैं. नेस वाडिया ने अपने ऊपर लगाए आरोपों को पूरी तरह गलत बताया है. मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ और सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद मुंबई पुलिस वाडिया पर कार्रवाई कर सकती है. वाडिया के ऊपर आई पी सी के जिन सेक्शंस में चार्ज लगे हैं उनके प्रूव होने पर उन्हें कम से कम 5 साल की जेल हो सकती है.  

प्यार के बाद तकरार और तमाशा बीच बजार क्या है मामला

गौरतलब है कि प्रीति जिंटा और नेस वाडिया आईपीएल टीम किंग्से इलेवन पंजाब के को ओनर हैं. दोनों ने लगभग चार साल तक चले अफेयर के बाद 2009 में रिश्ते तोड़ लिए थे. हालांकि इससे आईपीएल टीम की को ओनरशिप पर कोई असर नहीं पड़ा. प्रीति जिंटा का आरोप है कि 30 मई को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में एक क्रिकेट मैच के दौरान वाडिया ने जबरदस्ती उनका हाथ पकड़ा और उन्हें गालियां दीं. प्रीति ने बयान जारी कर इस मामले में अपनी निजता का सम्मान किए जाने का अनुरोध किया है. जिंटा के मुताबिक उनका मकसद किसी को नुकसान पहुंचाना नहीं, बल्कि अपनी रक्षा करने का है.

दो हंसो जोड़ा बिछड़ने के पहले देखें फोटो गैलरी

वहीं स्टेट वुमेन कमीशन ने भी इस मामले का संज्ञान लेते हुए आरोपी को अदालत में पेश करने के लिए मुंबई पुलिस को 24 घंटे की मोहलत दी है. आयोग की सदस्य चित्रा वाघ ने कहा कि एक महिला के साथ सरेआम बुरा व्यवहार हुआ. यह गैर जमानतीय अपराध है. आयोग ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने और उन्हें अदालत में पेश करने के लिए अल्टिमेटम दिया है.

Hindi news from Entertainment News Desk, inextlive

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk