कराची (पीटीआई)। जांचकर्ताओं और बचाव अधिकारियों ने पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस के विमान के मलबे में लगभग 30 मिलियन (3 करोड़) रुपये नकद पाए हैं। बता दें कि पीआईए की यह फ्लाइट हाल ही में दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, जिसमें नौ बच्चे सहित 97 लोग मारे गए। लाहौर से कराची जा रही फ्लाइट PK-8303 शुक्रवार को कराची अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास एक रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें केवल दो यात्री चमत्कारिक रूप से बच गए। एक अधिकारी ने कहा कि जांचकर्ताओं और बचाव अधिकारियों ने विमान के मलबे से लगभग 30 मिलियन रुपये मूल्य के विभिन्न देशों और संप्रदायों की मुद्राएं पाई हैं।
जांच का दिया गया आदेश
अधिकारी ने कहा, 'इस बात की जांच का आदेश दिया गया है कि हवाई अड्डे की सुरक्षा और सामान के स्कैनर के माध्यम से इतनी बड़ी मात्रा में नकदी कैसे निकाली गई और यह दुर्भाग्यपूर्ण उड़ान में शामिल हो गई।' उन्होंने कहा कि मलबे में दो बैग से राशि बरामद की गई है। उन्होंने कहा, 'शवों और उनके सामान की पहचान की प्रक्रिया चल रही है, जो उनके परिवारों और रिश्तेदारों को सौंपी जाएगी।' एक सरकारी अधिकारी ने गुरुवार को कहा कि 47 शवों की पहचान पूरी हो गई है, जबकि 43 शवों को दफनाने के लिए सौंप दिया गया है।
International News inextlive from World News Desk