नई दिल्ली (पीटीआई)। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक का कहना ​​है कि भारतीय बल्लेबाजों ने टीम के बजाय खुद के लिए शतक बनाए, जबकि उनकी तरफ से खेलने वाले खिलाड़ी इसके बिल्कुल विपरीत थे। इंजमाम अपने यूट्यूब चैनल पर रमीज रजा से बात कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने अपनी और भारतीय टीम के खिलाडिय़ों के बीच के अंतर को बताया। इंजमाम ने कहा, 'जब हम भारत के खिलाफ खेले, तो उनकी बल्लेबाजी कागजों पर हमारे मुकाबले अधिक मजबूत थी। भले ही (हमारे) बल्लेबाजों ने 30 या 40 रन बनाए, वे टीम के लिए थे। लेकिन भारत के लिए, भले ही उन्होंने 100 रन बनाए हों लेकिन उन्होंने खुद के लिए खेला। यही दोनों टीमों के बीच का अंतर है।'

इमरान की कप्तानी में खेले थे इंजी

इंजमाम ने 1992 के विश्व कप विजेता कप्तान और पाकिस्तान के वर्तमान प्रधान मंत्री इमरान खान के नेतृत्व में डेब्यू किया था। इंजी ने कहा, 'इमरान (भाई) बहुत तकनीकी कप्तान नहीं थे, लेकिन वह जानते थे कि अपने खिलाडिय़ों से कैसे प्रदर्शन करवाना है। उन्होंने युवा खिलाडिय़ों का समर्थन किया, उन्होंने उन खिलाडिय़ों का समर्थन किया, जिनमें वह विश्वास करते थे और इसने उन्हें एक महान कप्तान बनाया।'

रमीज रजा को क्रिकेट की चिंता

क्रिकेट में कोरोना संकट को देखते हुए रमीज रजा ने अपने यू-ट्यूब चैनल में कहा, 'क्रिकेट प्रशंसकों को अब लाइव मैच देखना है मगर कोरोना वायरस महामारी ने एक ठहराव ला दिया है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि क्रिकेट बोर्ड इस तरह लंबे समय तक जीवित रह सकते हैं। वे क्रिकेट गतिविधियों के बिना वेतन और खर्च का भुगतान करना जारी नहीं रख सकते हैं। उनके लिए मुश्किल समय आने वाला है।' रजा ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) से क्रिकेट को फिर से शुरू करने के लिए अन्य देशों के साथ बातचीत करने का आग्रह किया। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि बंद दरवाजों के पीछे मैच खेलना शुरू किया जाना चाहिए क्योंकि क्रिकेट को फिर से शुरू करना अभी सबसे महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा, 'मैं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से इन बातों पर विचार करने और अन्य बोर्डों के साथ बातचीत करने का भी आग्रह करूंगा कि क्रिकेट गतिविधियां कैसे हो सकती हैं। बिना दर्शकों के पीछे भी मैच शुरू किया जा सकता है।'

Cricket News inextlive from Cricket News Desk