कराची (पीटीआई)। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने कहा है कि अगर इंडियन प्रीमियर लीग को ऑस्ट्रेलिया में ICC T20 विश्व कप के लिए आवंटित विंडो में आयोजित करवाया जाता है, तो सवाल उठेंगे। टी-20 विश्वकप पर फिलहाल कोरोना का खतरा मंडरा रहा है और जहां तक उम्मीद है ऑस्ट्रेलिया इस टूर्नामेंट के आयोजन से मना कर दे। आईसीसी को अभी ऑस्ट्रेलिया में टी 20 विश्व कप के भाग्य का फैसला करना है जो 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक होने वाला है।

टी-20 वर्ल्डकप पर खतरा तो आईपीएल पर कैसे नहीं

इंजमाम ने रविवार को अपने यूट्यूब चैनल में कहा, "अफवाहें हैं कि टी-20 वर्ल्डकप भारत के इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) और ऑस्ट्रेलिया-भारत श्रृंखला के साथ टकरा रहा था, इसलिए, टी 20 विश्व कप को कैंसिल करना होगा। भारतीय बोर्ड मजबूत है और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) में उसका नियंत्रण है। यदि ऑस्ट्रेलिया कहता है कि हम COVID-19 महामारी की वजह से विश्व कप आयोजित नहीं कर सकते हैं, तो उनका रुख आसानी से स्वीकार कर लिया जाएगा, लेकिन उसी दौरान कोई इस तरह (आईपीएल) का आयोजन करता है तो फिर सवाल उठाए जाएंगे।'

निजी लीग के चलते ICC इवेंट नहीं हो सकते रद

50 वर्षीय पूर्व पाक बल्लेबाज जिन्होंने 120 टेस्ट में 8830 रन बनाए हैं और पाकिस्तान के लिए 378 एकदिवसीय मैचों में 11739 रन बनाए हैं, उन्होंने आगे कहा, "लोग सोचेंगे, अगर कोई देश 12 से 14 टीमों (16 टीमों) की मेजबानी कर सकता है, तो क्योंआईसीसी टीमों की देखरेख नहीं कर सकती, आखिर ऑस्ट्रेलिया इतना उन्नत देश है। एक और बात यह है कि आईसीसी को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट पर निजी लीग (आईपीएल) को प्राथमिकता देने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। इससे अंतरराष्ट्रीय मैचों के अलावा निजी लीगों के लिए युवा खिलाड़ियों को मजबूर होना पड़ेगा।'

इंजमाम ने क्रिकेट की शीर्ष निकाय से की अपील

पूर्व कोच ने हालांकि इस बात पर सहमति जताई कि टी 20 विश्व कप के दौरान 16 देशों की मेजबानी करना आसान नहीं है। उन्होंने कहा, 'ऑस्ट्रेलिया कह सकता है कि मेगा इवेंट के लिए 18 टीमों (16) का प्रबंधन करना मुश्किल था क्योंकि यह आसान नहीं है। इसी तरह, पाकिस्तान की टीम एक होटल में इंग्लैंड में थी और वहां सभी सुविधाएं दी जा रही थीं, इसलिए, यह 18 टीमों (16) का प्रबंधन करना आसान नहीं रहा है।' एशिया कप का भाग्य जिसे पीसीबी सुरक्षा कारणों से एक तटस्थ देश में होस्ट करेगा, यह भी एक मुद्दा है क्योंकि टूर्नामेंट के भाग्य का मूल रूप से सितंबर में निर्धारित होने का किसी को पता नहीं है। इंजमाम ने कहा: "मैंने यह भी सुना है कि एशिया कप की तारीखों पर आपत्तियां भी उठती हैं क्योंकि यह किसी अन्य इवेंट से टकरा रही है। आईसीसी, एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) और सभी क्रिकेट बोर्ड को एक साथ बैठना चाहिए और एक मजबूत संदेश देना चाहिए कि किसी भी तरह से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के बजाय निजी लीग को प्राथमिकता नहीं देना चाहिए।'

Cricket News inextlive from Cricket News Desk