कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज क्रिस लिन ने कहा है कि उन्होंने और सुनील नारायण की सलामी जोड़ी ने भले ही अच्छा प्रदर्शन किया हो, लेकिन उनकी टीम के नए बल्लेबाजी क्रम से करिश्मे की उम्मीद नहीं की जानी चाहिए। उन्हें लगता है कि इस बल्लेबाजी क्रम से जरूर विरोधी टीमें डरी हुई है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि इस मैच से काफी सकारात्मक चीजें मिली और हमें कोई समस्या नहीं होगी।

ipl 10: क्रिस लिन का दावा,केकेआर से डरी हुई हैं विरोधी टीमें

मंगलवार रात किंग्स इलेवन पंजाब के 168 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर की टीम लिन की 52 गेंदों में 84 रन की पारी के बावजूद 14 रन से हार गई। लिन ने कहा कि हमारा संयोजन नया है जिसमें मैं और सुनील एक साथ आ रहे हैं और रोबिन उथप्पा की टीम में वापसी हुई है। इसलिए हम नए बल्लेबाजी क्रम के साथ शुरुआत में ही करिश्मे की उम्मीद नहीं कर सकते।

क्रेजी क्रिकेट रिकॉर्ड: किसी ने फेंकी सबसे तेज गेंद तो कहीं कोई टीम फॉलोऑन देकर हारी तीन तीन बार

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk