इस सीजन कई रिकाॅर्ड बने

कानपुर। इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल 11 का समापन रविवार को हो गया। इस साल यह खिताब चेन्नई सुपर किंग्स के सिर सजा। फाइनल में धोनी की सीएसके ने हैदराबाद की सनराइजर्स को 8 विकेट से हरा दिया। इस सीजन में कई रिकाॅर्ड बने और टूटे। जहां कभी फाइनल में कभी किसी बल्लेबाज ने शतक नहीं लगाया था, तो इसकी कमी भी शेन वाॅटसन ने पूरी कर दी। सिर्फ बल्लेबाज ही नहीं गेंदबाजों ने भी इस साल खूब जलवे दिखाए। आईपीएल की ऑफिशियल वेबसाइट पर मैाजूद ये आंकड़े काफी रोचक हैं....आइए देखें

कुल 19,901 रन बने

आईपीएल 11 में सभी मैचों को मिलाकर कुल 19,901 रन बने। इस साल बल्लेबाजों का बल्ला खूब गरजा। सबसे ज्यादा रन सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने बनाए। इस कीवी खिलाड़ी के बल्ले से इस सीजन कुल 735 रन निकले।

11,840 रन आए बाउंड्री से

इस सीजन बल्लेबाजों ने चौके-छक्कों की खूब बरसात की। कुल 11,840 रन तो बाउंड्री से आ गए।

872 छक्के लगे

इस सीजन कुल 872 छक्के लगे। सिर्फ अनुभवी ही नहीं युवा खिलाड़ियों ने भी छक्कों की बारिश की। इस साल सबसे ज्यादा छक्का लगाने का रिकाॅर्ड दिल्ली के ऋषभ पंत के नाम है, बाएं हाथ के इस होनहार खिलाड़ी ने 14 मैच खेलकर 37 छक्के लगाए हैं।

5 शतक लगे इस बार

आईपीएल 11 में कुल पांच शतक लगे, जिसमें दो शतक तो चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर बल्लेबाज शेन वाॅटसन के नाम है। वहीं बाकी तीन शतकवीर, क्रिस गेल, ऋषभ पंत और अंबाती रायडू के नाम है। इस सीजन का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर 128 रहा, जिसे पंत ने बनाया था।

101 हाॅफसेंचुरी भी लगीं

इस सीजन अर्धशतकों का शतक भी पूरा हुआ। आठ टीमों के सभी बल्लेबाजों ने मिलकर आईपीएल 11 में कुल 101 अर्धशतक जड़े। सबसे ज्यादा हाॅफसेंचुरी सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन के नाम रहीं, जिन्होंने आठ अर्धशतक लगाए।

720 विकेट गिरे

इस सीजन सिर्फ बल्लेबाजों ने ही नहीं गेंदबाजों ने भी कमाल दिखाया। करीब ढाई महीने तक चले इस टूर्नामेंट में कुल 720 विकेट गिरे। हाइर्एस्ट विकेट टेकर गेंदबाज किंग्स इलेवन पंजाब के एंड्रयू टाई रहे जिनके नाम 24 विकेट दर्ज हैं।

4,754 गेंदों पर नहीं बने कोई रन

टी-20 क्रिकेट में सिर्फ चौके-छक्के ही नहीं खाली गेंदें भी देखने को मिलती हैं। आईपीएल 11 में कुल 4,754 गेंदें डाॅट रहीं, यानी इन गेंदों पर कोई रन नहीं गया। सबसे ज्यादा डाॅट गेंद फेंकने वाले गेंदबाज राशिद खान रहे जिन्होंने 17 मैच खेलकर 167 गेंदें डाॅट फेंकी।

कोई हैट्रिक नहीं

इस सीजन कोई भी गेंदबाज हैट्रिक नहीं ले पाया। हालांकि दो गेंदों पर लगातार दो विकेट जरूर गिरे, मगर तीसरा विकेट किसी गेंदबाज को नहीं मिल पाया।

7 साल बाद धोनी ने जीता आईपीएल खिताब, IPL 11 फाइनल में चेन्नई ने हैदराबाद को 8 विकेट से हराया

Cricket News inextlive from Cricket News Desk