आईपीएल में छाए अंकित राजपूत
आईपीएल 2018 का 25वां मुकाबला काफी रोचक रहा। सराइजर्स हैदराबाद ने 132 रन डिफेंड किए और पंजाब को 119 रन पर समेटकर 13 रन से मैच अपने नाम किया। पंजाब यह मैच भले हार गया हो मगर टीम के तेज गेंदबाज अंकित राजपूत ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर खूब वाहवाही बटोरी। अंकित ने इस मैच में 4 ओवर में 14 रन देकर 5 विकेट चटकाए। आईपीएल इतिहास में किसी अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी का यह अभी तक का सबसे बेस्ट परफॉर्मेंस है। मौजूदा सीजन में अंकित ने फिलहाल 3 मैच खेले जिसमें उनके नाम 7 विकेट दर्ज हो गए और वह पर्पल कैप की दौड़ में भी शामिल हो गए।

प्रीति जिंटा ने की तारीफ
किंग्स इलेवन पंजाब की सह-मालकिन प्रीति जिंटा ने भी अंकित राजपूत की काफी तारीफ की है। अंकित की शानदार गेंदबाजी ने प्रीति को काफी प्रभावित कर दिया। यह मैच भले ही पंजाब हार गया हो मगर 5 विकेट लेने वाले अंकित को 'मैन ऑफ द मैच' का अवार्ड मिला। इस खुशी में प्रीति ने अंकित के साथ फोटो खिंचाते हुए एक ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि, 'अंकित राजपूत का शानदार प्रदर्शन। कई बार आपको एक युद्ध जीतने के लिए कुछ छोटी-मोटी लड़ाईयां हारनी पड़ती है।' आपको बता दें कि मौजूदा सीजन में पंजाब का परफॉर्मेंस जबर्दस्त रहा है। पंजाब के शेरों ने 7 मैच खेले जिसमें सिर्फ 2 हारे और 5 में जीत दर्ज की। पंजाब अंक तालिका में 10 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है।  
ipl 11 में छाया ये कनपुरिया गेंदबाज जिसने कभी नहीं खेला इंटरनेशनल मैच,प्रीति जिंटा भी हुईं दीवानी
आईपीएल से पहले भी चर्चा में आ चुके
24 साल के तेज गेंदबाज अंकित राजपूत का जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुआ है। वह फर्स्ट क्लॉस क्रिकेट में उत्तर प्रदेश की टीम के सदस्य हैं। साल 2013-14 सीजन में अंकित ने रणजी ट्रॉफी में डेब्यू किया था और पहले ही सीजन में धमाकेदार परफॉर्मेंस दी। इस तेज गेंदबाज ने 7 मैच खेले थे जिसमें 31 विकेट चटकाकर खूब सुर्खियां बटोरी थीं। अंकित कुल 30 प्रथम श्रेणी मैच खेल चुके जिसमें उन्होंने 95 विकेट लिए हैं।
ipl 11 में छाया ये कनपुरिया गेंदबाज जिसने कभी नहीं खेला इंटरनेशनल मैच,प्रीति जिंटा भी हुईं दीवानी
पंजाब ने खरीदा है 3 करोड़ में
घरेलू मैचों में अच्छी गेंदबाजी का ही परिणाम है कि किंग्स इलेवन पंजाब ने आईपीएल 11 के लिए अंकित को 3 करोड़ में खरीदा। पिछले साल वह केकेआर की टीम का हिस्सा थे, वहीं 2013 में उन्हें चेन्नई सुपरकिंग्स ने खरीदा था। हालांकि पिछले दो फ्रेंचाइजी में उन्हें ज्यादा खेलने का मौका मिला नहीं, अब जब पंजाब ने उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह दी तो अंकित ने अपनी काबिलियत का परचम लहरा दिया।

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk