नई दिल्ली (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13 वें संस्करण के लिए 26 सितंबर से 8 नवंबर का समय चुना है। हालांकि ये टूर्नामेंट भारत में होगा या उसके बाहर, यह स्पष्ट नहीं है। मगर टूर्नामेंट के शेड्यूल को लेकर ब्राॅडकाॅस्टर नाराज हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रसारक दिवाली (14 नवंबर) वीकेंड को एक मिस कर देने के लिए बहुत खुश नहीं हैं। लेकिन BCCI स्टार इंडिया को इसका कारण बताने को तैयार है। आईएएनएस के अनुसार, बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में दिवाली की अवधारणा बदल गई है और BARC (ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल) की रेटिंग उन वीकेंड्स में अच्छी नहीं दिखी। यही कारण है कि पिछले कुछ वर्षों में भी भारतीय टीम को अपने परिवारों के साथ आनंद लेने के लिए दिवाली ब्रेक दिए गए हैं।

दिवाली वीकेंड में नहीं होता ज्यादा फायदा
बीसीसीआई से जुड़े एक अधिकारी ने बताया, 'हम स्टार इंडिया के साथ बैठकर चर्चा कर सकते हैं, हालांकि हमने अतीत में भी उनके साथ BARC रेटिंग्स पर चर्चा की है। चूंकि वे न केवल आईपीएल का प्रसारण करते हैं, बल्कि भारतीय क्रिकेट को प्रसारित करने के भी अधिकार हैं। दिवाली वीकेंड वास्तव में BARC रेटिंग में गिरावट को दर्शाता है और यही कारण है कि हमने अपनी राष्ट्रीय टीम को आम तौर पर उस समय ब्रेक लेते देखा है। हम हमेशा प्रसारकों के साथ इस पर चर्चा कर सकते हैं अगर किसी तरह का भ्रम हो। यह एकमात्र कारण है कि आईपीएल को दिवाली वीकेंड में विस्तारित नहीं किया गया था।'

आईपीएल से टकरा रहा है वर्ल्डकप
टी-20 विश्वकप पर फिलहाल कोरोना का खतरा मंडरा रहा है और जहां तक उम्मीद है ऑस्ट्रेलिया इस टूर्नामेंट के आयोजन से मना कर दे। वैसे विश्वकप अगर रद होता है तो उस पर सवाल खड़े करने वाले भी बहुत हैं। कुछ दिनों पहले पूर्व पाक क्रिकेटर इंजमाम उल हक ने कहा था, 'अफवाहें हैं कि टी-20 वर्ल्डकप भारत के इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) और ऑस्ट्रेलिया-भारत श्रृंखला के साथ टकरा रहा था, इसलिए, टी 20 विश्व कप को कैंसिल करना होगा। भारतीय बोर्ड मजबूत है और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) में उसका नियंत्रण है। यदि ऑस्ट्रेलिया कहता है कि हम COVID-19 महामारी की वजह से विश्व कप आयोजित नहीं कर सकते हैं, तो उनका रुख आसानी से स्वीकार कर लिया जाएगा, लेकिन उसी दौरान कोई (आईपीएल) का आयोजन करता है तो फिर सवाल उठाए जाएंगे।'

Cricket News inextlive from Cricket News Desk