दुबई (एएनआई)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन में, राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज डेविड मिलर ने कहा कि वह पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की तरह बेखौफ खेलना चाहते हैं और अपनी टीम में फिनिशर की भूमिका निभाना चाहते हैं। मिलर इस सीजन की शुरुआत नई फ्रेंचाइजी राजस्थान के साथ करेंगे। पिछले साल वह किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेले थे मगर 2020 नीलामी के लिए उन्हें रिलीज कर दिया गया था।

धोनी जैसा बनना चाहते हैं फिनिशर
मिलर कहते हैं, 'मुझे लगता है कि जिस तरह से हम सोचते हैं कि हम खेलते हैं, हम सभी बहुत अलग हैं। धोनी का खेलने का नजरिया एकदम अलग है। वह इस खेल से प्यार करते हैं और काफी कूल रहते हैं जिससे वह नियंत्रण में भी रहते हैं।' ईएसपीएनक्रिकइंफो ने मिलर के हवाले से कहा, "मैं उनके बारे में बहुत अच्छा महसूस करता हूं और मैं कोशिश करता हूं कि वैसा ही बनूं।' मिलर ने आगे धोनी को 'अब तक के सर्वश्रेष्ठ फिनिशरों में से एक' करार दिया और कहा कि उन्हें खेलते देखना बहुत पसंद है। इस अफ्रीकी खिलाड़ी ने कहा, 'मैं उनके जैसे कुछ बल्लेबाजी करने की बजाय मैं उनकी तरह बल्लेबाजी करना चाहता हूं। निश्चित रूप से धोनी अब तक के सबसे अच्छे फिनिशरों में से एक हैं। वह इसे कई बार साबित कर चुके हैं। मुझे उसे खेलते हुए देखना बहुत पसंद है।'

सिर्फ लय में चाहते हैं लौटना
मिलर के अनुसार, उन्हें टीम में अब तक कोई विशेष भूमिका नहीं सौंपी गई है और खिलाड़ी लय में वापस आ रहे हैं और प्रशिक्षण में कड़ी टक्कर दे रहे हैं। मिलर ने आगे कहा, 'मैंने [रॉयल्स के मुख्य कोच] एंड्रयू मैकडॉनल्ड के साथ कोई चर्चा नहीं की है। इसलिए ट्रेनिंग के दौरान अभी सिर्फ एक मकसद है लय में लौटना। मैं कई महीने बाद मैदान में लौट रहा हूं, इसलिए थोड़ा अभ्यस्त होना पड़ेगा।' राजस्थान 22 सितंबर को अपने पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगा।