दुबई (एएनआई)। आईपीएल 2020 19 सितंबर 10 नवंबर तक संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के दुबई, शारजाह और अबूधाबी में खेले जाएंगे। गेल ने कहा कि वह कप्तान केएल राहुल और हेड कोच अनिल कुंबले के साथ सामंजस्य बिठाकर आगे खेलने पर ध्यान दे रहे हैं। गेल पिछले सप्ताह यूएई पहुंच गए थे। वे अपने कमरे में ही छह दिनों के लिए क्वारंटीन थे।

टीम क्लास व हेड कोच हेड मास्टर

कोरोना वायरस से बचाव को लेकर एहतियात के तौर पर ऐसा करना जरूरी था। किंग्स इलेवन पंजाब के ऑफिशियल चैनल पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में गेल ने कहा कि वे क्लास में दोबारा आ गए हैं। यहां कुछ नये स्टूडेंट्स दिख रहे हैं। कुछ नये टीचर भी नजर आ रहे हैं। हमारे पास नये हेडमास्टर (हेड कोच) अनिल कुंबले हैं। नया हेड बाॅय (कैप्टन) केएल राहुल हैं। क्वारंटीन पीरियड के बारे में पूछे जाने पर गेल ने बताया कि यह सब सामान्य था।

तीन बार कोविड-19 जांच जरूरी

उनके लिए यह खासतौर पर रिलैक्स कराने वाला था। इस दौरान उन्होंने टीवी देखा और थोड़ा कसरत किया। अब वे ट्रेनिंग के लिए दोबारा आ गए हैं। यूएई आने के बाद सभी खिलाड़ियों और सदस्यों को छह दिनों के लिए क्वारंटीन पीरियड में रहना अनिवार्य था। साथ ही सभी को कोविड-19 की कम से कम तीन बाद जांच करवाना भी जरूरी है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk