नई दिल्ली (एएनआई)। डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा को एक अलग लेवल पर ले जा रही है। कोरोना काल के दौरान सभी खिलाड़ी कैसे सुरक्षित रहें, इसके लिए एमआई ने COVID-19 एहतियाती प्रोटोकॉल के तहत एक विशेष 'स्मार्ट रिंग' बनवाई है।। यह रिंग इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13 वें सीजन के लिए अबू धाबी में मौजूद टीम के प्रत्येक सदस्य द्वारा पहना जाने वाला एक पर्सनल हेल्थ ट्रैकिंग डिवाइस होगी।

काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग डिवाइस का भी इस्तेमाल
मुंबई इंडियंस की इस स्मार्ट रिंग से पहले बीसीसीआई ने पहले ही टीमों को ब्लूटूथ-बेस्ड काॅन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग डिवाइस सौंप दी है। और उन्हें हेल्थ ऐप के माध्यम से दैनिक फिटनेस फॉर्म भरने के लिए कहा है। मगर मुंबई इंडियंस मैनेजमेंट अपने प्लेयर्स को और सिक्योरिटी देना चाह रहा। जिसके लिए रिंग का इस्तेमाल भी किया जाएगा।

कैसे काम करेगी ये स्मार्ट रिंग
एएनआई से बात करते हुए, सूत्रों ने रिंग के काम करने के तरीके के बारे में बताया। इनका कहना है, 'यह अंगूठी एक व्यक्ति के महत्वपूर्ण डेटा - हार्ट रेट, हार्ट रेट वैरिएशन, ऑक्सीजन लेवल और शरीर के तापमान को ट्रैक करेगी। इसकी मदद से फिर शरीर में किसी भी तरह के पैरामीटर में हुए बदलावों को पहले से देखा जा सकेगा ताकि उससे जल्द से जल्द निपटा जा सके। यह रिंग व्यक्ति की नब्ज, चाल और तापमान की पूरी तस्वीर पेश करने के लिए मॉनिटर करता है। बता दें एनबीए (नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन) ने इसी तरह के रिंग हेल्थ डिवाइस का उपयोग किया है।'

Cricket News inextlive from Cricket News Desk