नई दिल्ली (एएनआई)। ट्वीटर पर आरसीबी ने लिखा, 'यहां ऑफिशियल ऐन्थम शेयर कर रहे हैं। यह दुनिया के बेस्ट फैंस को समर्पित है।' इस साल विराट कोहली के नेतृत्व में टीम एक ट्रिब्यूट जर्सी पहनेगी, जिसमें संदेश लिखा होगा, 'माई कोविड हीरोज'। टीम यह ऐसे संदेश वाली जर्सी टूर्नामेंट के समय हमेशा पहनेगी चाहे ट्रेनिंग का टाइम हो या मैच का। मैसेज दोनों जर्सी के पीछे लिखा होगा।


कोविड हीरोज की लगन की गाथा कहेंगे टीम के प्लेयर्स
इस सीजन के पहले मैच के दौरान खिलाड़ियों द्वारा पहनी गई जर्सियां नीलाम करके आरसीबी गिविंग इंडिया फाउंडेशन की मदद करेगी। इस सीजन के दौरान आरसीबी के खिलाड़ी सोशल मीडिया पर कोविड हीरोज की कुछ कहानियां भी शेयर करेंगे। इसका मकसद आरसीबी के करोड़ों फैंस को प्रोत्साहित करना है ताकि वे इन हीरो की लगन का सम्मान करें।
आरसीबी की टीम में शामिल खिलाड़ी
आरसीबी की टीम में विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, डेवदत्त पड़िक्कल, गुरकीरत मान सिंह, मोईन अली, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, पार्थिव पटेल, पवन नेगी, शिवम दुबे, उमेश यादव, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, आरोन फिंच, क्रिस मोरिस, जोश फिलिप, पवन देशपांडे, डले स्टेन, शाहबाज अहमद, इसरू उड़ाना और आदम जंपा शामिल हैं।
संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित होगा टूर्नामेंट
आरसीबी का ओपनिंग मैच सनराइजर्स हैदराबाद के साथ 21 सितंबर को होना तय है। आईपीएल-2020 का आयोजन 19 सितंबर से 10 नवंबर तक संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होगा। यूएई में आईपीएल के मैच दुबई, अबू धाबी और शारजाह में आयोजित किया जाएगा।