शारजाह (आईएएनएस)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 का चौथा मैच मंगलवार को चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान राॅयल्स के बीच खेला गया। यह मुकाबला हाई स्कोरिंग रहा जिसमें खूब छक्के लगे। मैदान छोटा होने की वजह से गेंद सीमा पार के पास आसानी से पहुंच रही थी। यही वजह है कि जो भी बल्लेबाज बैटिंग करने आए उसने बड़ा हिट लगाने की न सिर्फ कोशिश की बल्कि सफल भी हुआ। छक्कों की इस बारिश में एक रिकाॅर्ड भी बना।

मैच में लगे कुल 33 छक्के
सीएसके बनाम आरआर के इस मैच में दोनों टीमों की तरफ से कुल 33 छक्के लगे। किसी एक आईपीएल मैच में अब तक लगाए गए ये सर्वाधिक छक्कों की संख्या है। हालांकि एक बार और इतने ही सिक्स एक मैच में लगे थे, वो मुकाबला 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया था। उस मैच में भी 33 बार गेंद सीमा रेखा के पार पहुंची थी। मंगलवार को इस रिकाॅर्ड की फिर से बराबरी की गई।

संजू सैमसन ने लगाए 9 सिक्स
आईपीएल 2020 के चौथे मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज संजू सैमसन रहे, जिन्होंने 9 छक्के लगाए। इसके बाद स्टीव स्मिथ (4), जोफ्रा आर्चर (4), शेन वॉटसन (4) , फाफ डु प्लेसिस (7), सैम करन (2) और एमएस धोनी के बल्ले से (3) छक्के निकले। इतने छक्के लगने के बाद मैच अंत में राजस्थान के पक्ष में रहा। राजस्थान का इस आईपीएल सीजन का यह पहला मुकाबला था और उन्होंने जीत के साथ शुरुआत की। राजस्थान ने चेन्नई को 16 रन से मात देकर अंक तालिका में खाता खोला।

16 रन से हारे धोनी के किंग्स
आरआर ने 7 विकेट खोकर 216 रनों का स्कोर खड़ा किया। संजू सैमसन ने 32 गेंदों पर 74 रन, स्टीव स्मिथ ने 47 गेंदों पर 69 रन और जोफ्रा आर्चर ने 8 गेंद खेल कर 27 रन बनाए। सीएसके के सैम कर्रन ने 33 रन देकर आरआर के 3 विकेट अपने नाम कर लिए। राजस्थान के विशाल स्कोर के जवाब में सीएसके 6 विकेट खोकर सिर्फ 200 रन ही बना सकी। फाफ डू प्लेसिस 37 गेंद खेल कर 72 रनों का योगदान दिया। शेन वाटसन ने 21 गेंद खेल कर 33 रन बनाए, एमएस धौनी ने 17 गेंद खेकर 29 रन बनाए। आरआर के जोफ्रा आर्चर ने 26 रन देकर सीएसके का 1 विकेट अपने नाम कर लिया। वहीं राहुल तेवतिया ने 37 रन देकर सीएसके के 3 विकेट चटका दिए।