दुबई (एएनआई)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया भर के खिलाड़ियों के लिए एक ऐसा मंच है जहां गेंदबाज अपनी गेंदबाजी तो बल्लेबाज अपनी अनोखी बैटिंग से फैंस का दिल जीतते हैं। ऐसा लगता है कि अब कंगारु बल्लेबाज स्टीव स्मिथ भी कुछ नया ट्राई करने की कोशिश कर रहे। स्मिथ को राजस्थान के प्रैक्टिस सेशन में हेलिकाॅप्टर शाॅट खेलते देखा गया। वही शाॅट जो एमएस धोनी हमेशा खेलते आए हैं और अब दुनिया भर के क्रिकेटर्स इसका अभ्यास करते हैं। इनमें अब स्मिथ का नाम भी जुड़ गया है।

खेला माही जैसा शाॅट
राजस्थान राॅयल्स की तरफ से अफिशल टि्वटर हैंडल पर पोस्ट किए गए वीडियो में आप स्मिथ को नेट्स में हेलिकाॅप्टर शाॅट खेलते देख सकते हैं। स्मिथ ने हूबहू वैसा ही शाॅट लगाया जैसे माही लगाते हैं। यह शाॅट खासतौर से याॅर्कर गेंद के लिए तैयार किया जाता है। माही पैर पर आई गेंद को हेलिकाॅप्टर की तरह छक्के के लिए उड़ा देते हैं। तब से कई बड़े प्लेयर्स इस शाॅट को आजमा चुके हैं।

पहला मैच आए जीतकर
राजस्थान रॉयल्स ने टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 16 रनों से हरा दिया। उस मैच में संजू सैमसन और स्टीव स्मिथ ने शानदार पारी खेली थी। संजू सैमसन को 32 गेंदों में 74 रनों की पारी के लिए मैन ऑफ द मैच से सम्मानित किया गया, जिसने राजस्थान रॉयल्स को निर्धारित बीस ओवरों में 216/7 तक पहुंचने में मदद की। अपनी पारी के दौरान सैमसन ने नौ छक्के और एक चौका लगाया। वहीं कप्तान स्टीव स्मिथ ने 69 रन बनाए। सीएसके का अगला मुकाबला 25 सितंबर को दिल्ली कैपिटल्स से होगा जबकि 27 सितंबर को राजस्थान का सामना किंग्स इलेवन पंजाब से होगा।