जहीर और मिश्रा ने लिए 3-3 विकेट
दिल्ली के कप्तान जहीर खान ने पुणे को शुरुआती दो झटके दिए। जहीर की गेंद पर रहाणे (10) ने हवाई शॉट खेला और संजू सैमसन ने शानदार कैच लेकर दिल्ली को पहली सफलता दिला दी। इसके बाद जहीर ने मयंक अग्रवाल (20) को क्रिस मॉरिस के हाथों कैच आउट कराकर पुणे का दूसरा विकेट गिरा दिया। इसके बाद मॉरिस की गेंद पर नदीम ने राहुल त्रिपाठी (10) का कैच लेकर दिल्ली को तीसरी सफलता दिला दी। इसके बाद डू प्लेसिस भी 8 रन बनाकर नदीम की गेंद पर विकेट कीपर रिषभ पंत को कैच थमा गए।

पढ़ें इसे भी : IPL 2017 : अमला और मैक्सवेल की धमाकेदार पारी ने किंग्स इलेवन को दिलाई रॉयल चैलेंजर्स पर बेहतरीन जीत

11 रन बनाकर धौनी भी हुए कैच आउट
इसके बाद पैट कमिंस की गेंद पर बेन स्टोक्स (02) विकेटकीपर पंत को कैच देकर चलते बने। धौनी भी 11 रन बनाने के बाद बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में अमित मिश्रा की गेंद पर करुण नायर को कैच थमा गए। रजत भाटिया (16) अमित मिश्रा की गेंद पर मॉरिस को कैच दे बैठे। इसी के साथ पुणे को लगा सातवां झटका। इसके बाद दीपक चहर (14) जहीर खान की गेंद पर विकेट कीपर पंत को कैच दे गए। एड्म जंपा (05) अमित मिश्रा की गेंद पर संजू सैमसन के हाथ में कैच देकर आउट हो गए। अशोक डिंडा (07) रन बनाकर पैट कमिंस की गेंद पर अमित मिश्रा को कैच दे बैठे और इसी की साथ पुणे की पारी 108 रन पर सिमट गई।

पढ़ें इसे भी : वेटिलिफ्टिंग कर विराट ने दिया सबूत, 14 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ करेंगे जोरदार वापसी?

दिल्ली ने बनाए 205 रन
इस मैच में पुणे के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया है। पहले बल्लेबा़जी करने उतरी दिल्ली की टीम ने संजू सैमसन के शानदार शतक के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए। पुणे को जीत के लिए 206 रन बनाने हैं।

पढ़ें इसे भी : धोनी की बेइज्जती करने वाले को पत्नी साक्षी ने दिया जवाब

बेहतरीन शतकीय पारी
दीपक चहर ने अपने पहले ओवर की पहली ही गेंद पर दिल्ली की टीम को पहला झटका दे दिया। आदित्य तारे (0) चहर की गेंद पर धौनी को कैच दे बैठे और पुणे को मिली पहली सफलता। इमरान ताहिर ने दिल्ली को दूसरा झटका दिया और सैम बिलिंग्स को 24 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया। रिषभ पंत (31) रन आउट हो गए। संजू सैमसन ने इस आइपीएल का पहला शतक लगाता। उन्होंने 62 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। हालांकि शतक पूरा करने के बाद अगली ही गेंद पर वो आउट हो गए। संजू ने 63 गेंदों पर 102 रन बनाए और एडम जम्पा की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। क्रिस मौरिस ने 9 गेंदों पर नाबाद 38 रन बनाए जबकि कोरी एंडरसन 2 रन बनाकर नाबाद रहे। बता दें कि पुणे की तरफ से दीपक चाहर, इमरान ताहिर और एडम जम्पा ने एक-एक विकेट लिए।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk