जबरदस्त बल्लेबाजी ने उड़ाए सबके होश
पहले बल्लेबाजी करने उतरी पुणे टीम ने शुरुआत अच्छी की और ओपनर्स रहाणे और राहुल त्रिपाठी ने पहले विकेट के लिए 65 रनों की साझेदारी की। इसके बाद राहुल 23 गेंदों पर 38 रन बनाने के बाद पीयूष चावला की गेंद पर आठवें ओवर में बोल्ड हो गए। राहुल के आउट होने के बाद कप्तान स्मिथ और रहाणे ने पारी आगे बढ़ाई और स्कोर 100 पार ले गए। इसके बाद रहाणे 46 रन बनाकर नरेन की गेंद पर उथप्पा के हाथों स्टंप हो गए। फिर धौनी ने कुछ शानदार शॉट्स लगाए लेकिन 11 गेंदों पर 23 रन बनाकर वो कुलदीप यादव की गेंद पर उथप्पा के हाथों स्टंप हो गए।

पढ़ें इसे भी : पवन नेगी के एक रन की कीमत 14.03 लाख रुपये, जानें IPL 10 में दस खिलाडि़यों का रन कितना महंगा कितना सस्ता

ऐसे पूरा हुआ अर्धशतक
इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर मनोज तिवारी (1) भी ठीक इसी तरह आउट हो गए और पुणे को चौथा झटका लग गया। हालांकि एक छोर पर कप्तान स्टीवन स्मिथ का धमाल जारी रहा और अंतिम ओवर की दूसरी गेंद पर उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। स्मिथ ने 35 गेंदों पर अपना पचासा पूरा किया। अंतिम ओवर की अंतिम गेंद पर डेनियल क्रिस्टियन (16) के रूप में पांचवां विकेट गिरा और पुणे ने 20 ओवर में 182 रन का स्कोर खड़ा किया। कप्तान स्मिथ ने 37 गेंदों पर नाबाद 51 रन बनाए। कोलकाता की तरफ से कुलदीप यादव ने दो विकेट लिए जबकि उमेश यादव, सुनील नरेन और पीयूष चावला ने एक-एक विकेट हासिल किया।

पढ़ें इसे भी : अनुष्का के कहने पर कोहली ने नहीं कटवाई दाढ़ी

उथप्पा-गंभीर ने दिखाया अनुभव
जवाब में उतरी कोलकाता की टीम को इस बार उनकी सलामी जोड़ी अच्छी शुरुआत नहीं दे सकी और 20 के कुल स्कोर पर तीसरे ओवर में ही सुनील नरेन (16) रन आउट होकर पवेलियन लौट गए। हालांकि इसके बाद रॉबिन उथप्पा और गौतम गंभीर ने अपना अनुभव दिखाना शुरू किया और पारी बखूबी संभाल ली। उथप्पा बेशक पिच पर गंभीर के बाद आए थे, लेकिन उन्होंने गंभीर से पहले अपना अर्धशतक पूरा किया।

पढ़ें इसे भी : गुजरात लायंस के कप्तान रैना की चिंता बढ़ी, ये बड़ा खिलाड़ी टूर्नामेंट से हुआ बाहर

ऐसे टूटा पुणे का हौसला
उथप्पा ने 26 गेंदों पर पचासा जड़ा तो कुछ ही देर बाद गंभीर ने 35 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। दोनों के बीच हुई दूसरे विकेट के लिए 158 रनों की शानदार साझेदारी ने पुणे का हौसला पूरी तरह से तोड़ दिया। उथप्पा ने 47 गेंदों पर 87 रन (6 छक्के और 7 चौके) बनाए और गंभीर ने 46 गेंदों पर 62 रन (6 चौके और 1 छक्का) बनाकर अपनी टीम को जीत की दहलीज पर लाकर खड़ा कर दिया। अंत में अपना पहला आइपीएल मैच खेल रहे डेरेन ब्रावो (नाबाद 4) ने एक शानदार चौके के साथ 18.1 ओवर में टीम को 7 विकेट से जीत दिला दी।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk