पहले बल्लेबाज़ी का फैसला

बेंगलुरु में खेले जा रहे में रॉयल चैलेंजर्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बेंगलुरु ने  निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 157 रन बनाए। जिसके जवाब में दिल्ली की टीम 9 विकेट खोकर 20 ओवर में सिर्फ 142 रन ही बना सकी। दिल्ली की ओर से रिषभ पंत ने 57 रन की पारी खेली, लेकिन वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। 19 रन पर खेल रहे आदित्य तारे को टाइमल मिल्स ने बोल्ड कर बेंगलुरु को पहली सफलती दिला दी।

दिल्ली को दूसरा झटका दिया

इसके अगले ही ओवर में स्टेनलैक ने करुण नायर (04) बोल्ड कर दिल्ली को दूसरा झटका दे दिया। इकबाल अब्दुल्ला की गेंद पर सैम बिलिंग्स (25) स्टेनलैक को कैच थमा बैठे और बेंगलुरु को मिली तीसरी सफलता। संजू सैमसन 13 रन बनाकर स्टेनलैक का शिकार बने। इसके बाद इकबाल अब्दुल्ला ने क्रिस मौरिस (04) को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। चहल ने ब्रेथवेट (01) को बोल्ड कर बेंगलुरु को छठी सफलता दी। इसके बाद पैट कमिंस (06) को वॉटसन ने बोल्ड कर दिया।

IPL 2017: कप्तान स्मिथ की बल्लेबाजी और इमरान ताहिर की गेदों के कमाल से RPS को मिली MI पर 7 विकेट से जीत

जीत का 158 रन का लक्ष्य

इससे पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरु ने अब दिल्ली को जीत के लिए 158 रन बनाने हैं। क्रिस गेल 06 रन बनाकर मौरिस की गेंद को हवा में उछाल बैठे और संजू सैमसन ने जबरदस्त कैच लेकर उन्हें पवेलियन की राह दिखा दी। इसके बाद मनदीप सिंह 12 रन बनाकर कमिंस की गेंद पर बोल्ड हो गए और दिल्ली की मिली दूसरी सफलता। नदीम की गेंद पर विकेटकीपर रिषभ पंत ने वॉटसन (24) को स्टंप आउट कर दिया। स्टुअर्ट बिन्नी को 16 रन पर जहीर खान ने बिलिंग्स के हाथों कैच करवाया।

IPL 2017: रिकॉर्ड साझेदारी के साथ कोलकता ने गुजरात पर 10 विकेट से दर्ज की धमाकेदार जीत

नदीम ने एक-एक विकेट लिए

बेंगलुरु का पांचवां विकेट विष्णु विनोद के तौर पर गिरा। विनोद 9 रन बनाकर रन आउट हुए। केदार जाधव ने तूफानी पारी खेली और 37 गेंदों पर 69 रन बनाए। जाधव को जहीर खान ने मौरिस के हाथों कैच आउट करवाया। पवन नेगी 10 रन पर क्रिस मौरिस का शिकार बने जबकि टाइमल मिल्स को भी मौरिस ने ही क्लीन बोल्ड किया। इकबाल अबदुल्ला 5 रन बनाकर नाबाद रहे। दिल्ली की तरफ से क्रिस मौरिस ने तीन, जहीर खान ने दो जबकि पैट कमिंस और शाहबाज नदीम ने एक-एक विकेट लिए।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk