ipl फाइनल में आज तक नहीं लगा शतक,जानें ऐसे 10 इंट्रेस्‍टिंग फैक्‍ट

1. आईपीएल में सबसे ज्यादा फाइनल खेलने वाले खिलाड़ी एमएस धोनी हैं। धोनी इस बार सातवां फाइनल खेलेंगे। हालांकि राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स की तरफ से यह उनका पहला फाइनल है। इससे पहले 2008, 2010, 2011, 2012, 2013, 2015 में धोनी फाइनल खेलने आईपीएल में उतरे थे।

ipl फाइनल में आज तक नहीं लगा शतक,जानें ऐसे 10 इंट्रेस्‍टिंग फैक्‍ट

2. आईपीएल फाइनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी मुरली विजय हैं। साल 2011 में चेन्नई ने आरसीबी को 58 रन से हराकर खिताब जीता था। इस मैच में विजय ने 52 गेंदों में शानदार 95 रन की पारी खेली थी।

ipl फाइनल में आज तक नहीं लगा शतक,जानें ऐसे 10 इंट्रेस्‍टिंग फैक्‍ट

3. आईपीएल में चौकों-छक्कों की बारिश होते आपने खूब देखा है। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि फाइनल में आज तक किसी भी बल्लेबाज ने शतक नहीं लगाया।

ipl फाइनल में आज तक नहीं लगा शतक,जानें ऐसे 10 इंट्रेस्‍टिंग फैक्‍ट

4. 2009 फाइनल में डेक्कन चाजर्स के नाम सबसे कम अंतर से जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड है। डेक्कन ने फाइनल मुकाबले में आरसीबी को सिर्फ 6 रन से हराया था।

ipl फाइनल में आज तक नहीं लगा शतक,जानें ऐसे 10 इंट्रेस्‍टिंग फैक्‍ट

5. सबसे ज्यादा आईपीएल खिताब जीतने वाले सिर्फ दो खिलाड़ी हैं। पहले युसुफ पठान और दूसरे रोहित शर्मा। पठान ने 2008 में राजस्थान रॉयल्स, फिर 2012 और 2014 में केकेआर की टीम की तरफ से फाइनल खेला और खिताब जीता। वहीं रोहित शर्मा ने 2009 में डेक्कन चार्जर्स की तरफ से वहीं 2013 और 2015 में मुंबई की तरफ से खिताब जीता।

ipl फाइनल में आज तक नहीं लगा शतक,जानें ऐसे 10 इंट्रेस्‍टिंग फैक्‍ट

6. सबसे ज्यादा बार फाइनल जीतने वाली टीम केकेआर, मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स है। तीनों टीमों ने दो-दो बार फाइनल जीता है।

ipl फाइनल में आज तक नहीं लगा शतक,जानें ऐसे 10 इंट्रेस्‍टिंग फैक्‍ट

7. गुजरात लायंस को छोड़ दिया जाए तो दिल्ली डेयरडेविल्स ही ऐसी टीम है जो आईपीएल के पहले सीजन से खेल रही है लेकिन आज तक फाइनल में नहीं पहुंची।

ipl फाइनल में आज तक नहीं लगा शतक,जानें ऐसे 10 इंट्रेस्‍टिंग फैक्‍ट

8. रनो के लिहाज से आईपीएल फाइनल में सबसे बड़ी जीत चेन्नई को मिली थी। चेन्नई ने 2011 में आरसीबी को 58 रनों से मात दी थी।

ipl फाइनल में आज तक नहीं लगा शतक,जानें ऐसे 10 इंट्रेस्‍टिंग फैक्‍ट

9. आरसीबी इकलौती ऐसी टीम है जो तीन बार आईपीएल फाइनल में पहुंची, लेकिन हर बार हार का सामना करना पड़ा। 2009, 2011 और 2016 में आरसीबी ने फाइनल खेला था।

ipl फाइनल में आज तक नहीं लगा शतक,जानें ऐसे 10 इंट्रेस्‍टिंग फैक्‍ट

10. धोनी पहली बार आईपीएल टूर्नामेंट के फाइनल में कप्तानी नहीं कर रहे होंगे। इससे पहले वह जब भी चेन्नई की तरफ से फाइनल खेलने उतरे कप्तानी उनके ही हाथों में थी।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk