इस आईपीएल कौन आगे-कौन पीछे

इंडियन प्रीमियर लीग के 11वां सीजन का अभी शुरुआती चरण है। 10 दिन में कुल 13 मैच खेले जा चुके हैं। सनराइजर्स हैदराबाद जहां अभी तक अजेय रही है। वहीं मुंबई इंडियंस तीन मैच हारने के बाद एक अदद जीत की तलाश में है। राजस्थान रॉयल्स के संजू सैमसन फिलहाल ऑरेंज कैप होल्डर हैं। उन्होंने कुल 178 रन बनाए। गेंदबाजी की बात की जाए तो सुनील नारयण 7 विकेट लेकर सबसे ऊपर हैं। इन सब के बीच एक रिकॉर्ड ऐसा है जो वाकई चौंकाने वाला है। इस सीजन में अभी तक सबसे ज्यादा डॉट गेंदें फेंकने का रिकॉर्ड ट्रेंट बोल्ट के नाम है।

सबसे ज्यादा डॉट गेंद फेंकने वाले ये हैं टॉप 5 गेंदबाज

1. ट्रेंट बोल्ट

दिल्ली डेयरडेविल्स के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ड आईपीएल 2018 में अभी तक सबसे ज्यादा डॉट गेंद फेंकने वाले गेंदबाज हैं। बोल्ट ने कुल 4 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने अभी तक 14.5 ओवर फेंके, जिसमें कि 38 डॉट गेंदे शामिल हैं। यानी कि इन गेंदों पर कोई रन नहीं बने।

2. बिली स्टेनलेक

सनराइजर्स हैदराबाद के बिली स्टेनलेक अपने तेज रफ्तार वाली गेंदों के लिए जाने जाते हैं। आईपीएल 2018 में बिली का अभी तक प्रदर्शन काफी लाजवाब रहा है। उन्होंने 3 मैच खेले हैं जिसमें 12 ओवर फेंके, इसमें 35 गेंदे डॉट रहीं। बिली के खाते में फिलहाल 5 विकेट हैं और उन्होंने 92 रन दिए।

3. सुनील नारायण

कोलकाता नाइट राइडर्स के मुख्य गेंदबाज सुनील नारायण का जादू इस आईपीएल भी जारी है। वह लीडिंग विकेट टेकर भी हैं। सुनील ने अभी तक 4 मैच खेले जिसमें 15 ओवर फेंके। इसमें से 33 गेंदें डॉट रही। उनका इकॉनमी रेट 5.46 है।

4. राहुल तेवतिया

दिल्ली डेयरडेविल्स के स्पिन गेंदबाज राहुल तेवतिया ने इस आईपीएल सभी को प्रभावित किया है। इस सीजन में उन्होंने काफी कंजूसी से गेंदबाजी की है। इस युवा स्पिनर के नाम 4 मैचों में 6 विकेट दर्ज हैं। इस दौरान तेवतिया ने 15 ओवर फेंके जिसमें 33 गेंदें डॉट रहीं।

5. राशिद खान

अफगानिस्तान के उभरते सितारे राशिद खान से सभी को ज्यादा उम्मीद हैं। 19 साल के राशिद इस आईपीएल सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेल रहे हैं। उन्होंने इस आईपीएल 3 मैच खेले है जिसमें उनके नाम 2 विकेट दर्ज हैं। वहीं डॉट गेंदों की बात करें तो राशिद के खाते में 32 गेंदें हैं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk