1. रोहित शर्मा (मुंबई इंडियंस)

कानपुर। आईपीएल खिताब डिफेंड कर रही मुंबई इंडियंस की आईपीएल 11 में हालत बहुत खराब है। मुंबई ने अभी तक 8 मुकाबले खेले हैं जिसमें 6 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा और सिर्फ 2 में जीत मिली। ऐसा नहीं कि मुंबई में बड़े खिलाड़ियों की कमी हो, रोहित शर्मा से लेकर बुमराह और पांड्या तक कई स्टार खिलाड़ी इस टीम में शामिल हैं मगर टीम को जीत नसीब नहीं हो रही। मुंबई को लगातार मिल रही हार की बड़ी वजह उनके कप्तान रोहित शर्मा की आउट ऑफ फॉर्म है। फ्रेंचाइजी ने रोहित को 15 करोड़ रुपये में रिटेन किया था, 25 सदस्यों की इस टीम में 4-5 खिलाड़ियों को छोड़ दिया जाए तो बाकी सभी मेंबर्स की रकम को मिलाकर भी रोहित मंहगे पड़ते हैं। ऐसे में फ्रेंचाइजी को उम्मीद दी कि रोहित मुंबई को विजय दिलाएंगे। मगर ऐसा हो नहीं सका। मौजूदा सीजन में रोहित का बल्ला ज्यादातर वक्त खामोश रहा। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अभी तक 8 मैच खेले जिसमें उन्होंने सिर्फ 196 रन बनाए।

ipl 2018 : 20 खिलाड़ियों के बराबर इन 5 खिलाड़ियों को दी गई रकम,परफॉर्मेंस में अभी तक नहीं दिखा दम

(फाइल फोटो)2. अक्षर पटेल (किंग्स इलेवन पंजाब)

किंग्स इलेवन पंजाब ने सिर्फ एक खिलाड़ी को रिटेन किया था और वो हैं अक्षर पटेल। फ्रेंचाइजी ने अक्षर को 12.5 करोड़ रुपये देकर अपनी टीम में शामिल कर लिया था। मगर पंजाब की टीम का यह फैसला कितनी सही साबित हुआ यह आपको अक्षर का रिकॉर्ड देखकर पता चल जाएगा। अक्षर ने मौजूदा आईपीएल सीजन में सिर्फ 2 मैच खेले जिसमें उन्होंने सिर्फ 2 रन और 2 विकेट हासिल किए। वैसे अक्षर को एक शानदार ऑलराउंडर माना जाता है मगर 18-20 खिलाड़ियों से ज्यादा रकम पाने वाले अक्षर इस साल अपनी परफॉर्मेंस से टीम में कोई योगदान नहीं दे पाए। हालांकि किंग्स इलेवन पंजाब की टीम अंक तालिका में तीसरे नंबर पर है, टीम के अन्य खिलाड़ी पंजाब को जीत की दहलीज तक पहुंचा रहे हैं।

ipl 2018 : 20 खिलाड़ियों के बराबर इन 5 खिलाड़ियों को दी गई रकम,परफॉर्मेंस में अभी तक नहीं दिखा दम

(फाइल फोटो)

3. सुनील नरेन (कोलकाता नाइट राइडर्स)

केकेआर ने आईपीएल 2018 नीलामी में सुनील नरेन को 12.5 करोड़ रुपये में खरीदा है। आईपीएल करियर की बात करें तो नरेन का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। मगर मौजूदा सीजन में इस कैरेबियाई खिलाड़ी ने फ्रेंचाइजी को थोड़ा निराश जरूर किया है। जिस टीम में 20-20 लाख और 1 या 2 करोड़ में कई खिलाड़ी खरीदे गए, ऐसे में नरेन को 12.5 करोड़ की बड़ी रकम देकर केकेआर ने बड़ा दांव खेला था। खैर नरेन उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करने में नाकाम रहे। आईपीएल 11 में नरेन के नाम अभी तक सिर्फ 161 रन और 8 विकेट दर्ज हैं।

ipl 2018 : 20 खिलाड़ियों के बराबर इन 5 खिलाड़ियों को दी गई रकम,परफॉर्मेंस में अभी तक नहीं दिखा दम

(फाइल फोटो)

4. बेन स्टोक्स (राजस्थान रॉयल्स)

राजस्थान रॉयल्स को आलराउंडर बेन स्टोक्स से काफी उम्मीदें थीं। फ्रेंचाइजी ने स्टोक्स को 12.5 करोड़ रुपये देकर खरीदा है। स्टोक्स गेंद और बल्ले दोनों से अच्छा प्रदर्शन करने के लिए जाने जाते हैं मगर आईपीएल 11 में उनका यह जादू जैसे छू-मंतर सा हो गया। इस साल न तो उनकी गेंदबाजी में धार दिख रही और न ही बल्लेबाजी में चमक, अभी तक स्टोक्स ने 8 मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम सिर्फ 148 रन और 1 विकेट दर्ज है।

ipl 2018 : 20 खिलाड़ियों के बराबर इन 5 खिलाड़ियों को दी गई रकम,परफॉर्मेंस में अभी तक नहीं दिखा दम

(फाइल फोटो)5. मनीष पांडेय (सनराइजर्स हैदराबाद)

भारत के उभरते स्टार बल्लेबाज मनीष पांडेय पर सनराइजर्स हैदराबाद ने बड़ा दांव खेला था। फ्रेंचाइजी ने दाएं हाथ के इस बल्लेबाज को 11 करोड़ रुपये में खरीदा था। मगर पांडेय का इस सीजन में बल्ला ज्यादा चला नहीं है। 8 मैचों में मनीष ने सिर्फ 158 रन बनाए हैं। हालांकि हैदराबाद टीम की हालत तो काफी अच्छी है। टीम के कप्तान केन विलियमसन का बल्ला खूब चल रहा है जिन्हें सिर्फ 3 करोड़ में खरीदा गया था।

ipl 2018 : 20 खिलाड़ियों के बराबर इन 5 खिलाड़ियों को दी गई रकम,परफॉर्मेंस में अभी तक नहीं दिखा दम

(फाइल फोटो)

सोर्स - iplt20.com

(यह आंकड़े 2 मई 2018 तक के हैं)

Cricket News inextlive from Cricket News Desk