केकेआर ने लगातार दूसरा मैच जीता

जयपुर (आईएएनएस)। कोलकाता नाइटराइडर्स की यह आईपीएल 2018 में लगातार दूसरी जीत है। टीम ने इसके पहले खेले गए मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स को 71 रनों से हराया था। केकेआर ने पहले गेंदबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट पर 160 रन ही बनाने दिए। इसके बाद उसने रॉबिन उथप्पा के 36 गेंदों में बनाए गए 48 रनों की मदद से 18.5 ओवर में 3 विकेट पर 163 रन बनाकर मैच जीत लिया।

कार्तिक ने खेली कप्तानी पारी

केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक ने नीतिश राना के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत के दरवाजे तक पहुंचाया। कार्तिक ने जहां नॉटआउट 42 रन बनाए। वहीं नीतिश ने भी नाबाद 35 रन बनाए।  कार्तिक ने बेन की गेंद पर सिक्स लगाकर टीम को जीत दिलाई। लक्ष्य का पीछा करते हुए पारी की दूसरी ही गेंद पर ऑस्ट्रेलियाई ओपनर क्रिस लिन का विकेट खो देने के बावजूद केकेआर कभी मुश्किल में नहीं नजर आई।

नियमित अंतराल पर गिरते रहे राजस्थान के विकेट

केकेआर के गेंदबाजों ने राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों को कभी टिक कर नहीं खेलने दिया। नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे। राना ने जहां अजिंक्य रहाणे व शॉर्ट को आउट कर पवेलियन भेजा। वहीं टॉम करन ने निचले क्रम के बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। करन ने लगातार दो गेंदों पर दो बल्लेबाजों को आउट किया। शिवम मारवी, कुलदीप यादव व पियूष चावला ने एक-एक विकेट लिया। वहीं धवल कुलकर्णी रन आउट हुए। राजस्थान के लिए रहाणे ने अपनी 36 रनों की पारी के दौरान नरायन की चार गेंदों पर लगातार चार चौके लगाए। टीम 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 160 रन ही बना सकी।

IPL इतिहास में 7 साल बाद दोहराई गई यह घटना, खिलाड़ी ही नहीं दर्शक भी रह गए सन्न

IPL 2018 : क्या होती है ऑरेंज कैप, जिसे गुस्से में पहनने से कोहली ने कर दिया मना

Cricket News inextlive from Cricket News Desk