विराट कोहली (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर)

कानपुर। विराट कोहली को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कमान सौंपी गई है। आईपीएल इतिहास में आरसीबी की टीम कभी भी खिताब नहीं जीत पाई है। ऐसे में फैंस को उम्मीद थी कि कोहली इस बार कुछ जादू दिखाएंगे मगर ऐसा कुछ नहीं हुआ। आईपीएल 11 में आरसीबी की टीम अंक तालिका में 7वें नंबर पर है और विराट की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है। विराट का आईपीएल में कप्तानी रिकॉर्ड कुछ ज्यादा बेहतर नहीं है। इस साल आरसीबी ने कोहली को 17 करोड़ रुपये में खरीदा है और उनके एक रन की कीमत फिलहाल 4.2 लाख रुपये पड़ रही है। कोहली ने इस सीजन में 10 मैचों में 396 रन बनाए हैं। इस सीजन के वह सबसे महंगे खिलाड़ी हैं।

जानिए ipl 11 में किस कप्‍तान का 1 रन पड़ रहा फ्रेंचाइजी को सबसे महंगा

एमएस धोनी (चेन्नई सुपरकिंग्स)

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने मौजूदा सीजन में दो साल बाद वापसी की है। धोनी को सीएसके का कप्तान बनाया गया है। फ्रेंचाइजी ने माही को इस साल 15 करोड़ की बड़ी कीमत में खरीदा है। धोनी की कप्तानी में चेन्नई आईपीएल चैंपियन भी रही है। धोनी का मैजिक इस सीजन भी चला है और सीएसके के फैंस चाहेंगे कि माही टीम को फिर से फाइनल जितवाएं। धोनी के आईपीएल करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 170 मैच खेलकर 3954 रन बनाए। जिसमें कि 20 अर्धशतक भी शामिल हैं। मौजूदा सीजन में धोनी का बल्ला आग उगल रहा है। 11 मैचों में वह 393 रन बना चुके हैं, ऐसे में इस साल उनके एक रन की कीमत फिलहाल 3.8 लाख रुपये पड़ रही है।

जानिए ipl 11 में किस कप्‍तान का 1 रन पड़ रहा फ्रेंचाइजी को सबसे महंगा

रोहित शर्मा (मुंबई इंडियंस)

हर बार की तरह मुंबई इंडियंस की कप्तानी रोहित शर्मा कर रहे हैं। बात जब आईपीएल की हो तो रोहित काफी  खतरनाक बल्लेबाज बन जाते हैं मगर इस सीजन उनका बल्ला खामोश रहा है। रोहित आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। रोहित ने 170 मैच खेलकर 4474 रन बनाए। इसमें एक शतक और 34 अर्धशतक शामिल हैं। इस साल फ्रेंचाइजी ने रोहित को 15 करोड़ में खरीदा है। रोहित की कप्तानी में ही मुंबई ने पिछला आईपीएल टूर्नामेंट जीता था मगर इस साल उनकी टीम प्लेऑफ में पहुंचेगी या नहीं इस पर संशय बरकरार है। फिलहाल आईपीएल 11 में उनके बल्ले से 11 मैचों में सिर्फ 267 रन निकले हैं। इस हिसाब से उनके एक रन कीमत तकरीबन 5.6 लाख रुपये पड़ रही है।

जानिए ipl 11 में किस कप्‍तान का 1 रन पड़ रहा फ्रेंचाइजी को सबसे महंगा

श्रेयस अय्यर (दिल्ली डेयरडेविल्स)

दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए आईपीएल 11 किसी बुरे ख्वाब से कम नहीं है। टूर्नामेंट के बीच में उनके अनुभवी कप्तान गौतम गंभीर ने हार से निराश होकर कप्तानी से इस्तीफा दे दिया। ऐसे में फ्रेंचाइजी ने युवा खिलाड़ी श्रेयस अय्यर को टीम की कमान सौंपी मगर टीम की किस्मत नहीं बदली। 11 में से 8 मैच हारकर दिल्ली अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर है। खैर श्रेयस के रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने मौजूदा सीजन में 11 मैचों में 354 रन बनाए हैं। इस साल नीलामी में उन्हें फ्रेंचाइजी ने 7 करोड़ में खरीदा है। इस हिसाब से उनके एक रन की कीमत अभी तक 1.9 लाख रुपये पड़ रही है।

जानिए ipl 11 में किस कप्‍तान का 1 रन पड़ रहा फ्रेंचाइजी को सबसे महंगा

अजिंक्य रहाणे (राजस्थान रॉयल्स)

भारत के दाएं हाथ के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे इस बार राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करते नजर आ रहे। रहाणे को स्मिथ की जगह कप्तान बनाया गया था। फ्रेंचाइजी ने इस साल रहाणे को 4 करोड़ में खरीदा है। आईपीएल करियर की बात करें तो रहाणे ने 122 मैच खेलकर 3300 रन बनाए हैं। इस दौरान 1 शतक और 26 अर्धशतक भी उनके बल्ले से निकले। मौजूदा सीजन की बात करें तो उनके नाम 11 मैचों में 243 रन दर्ज हैं। फिलहाल उनके एक रन की कीमत 1.6 लाख रुपये पड़ती है।

जानिए ipl 11 में किस कप्‍तान का 1 रन पड़ रहा फ्रेंचाइजी को सबसे महंगा

दिनेश कार्तिक (कोलकाता नाइट राइडर्स)

निदाहास ट्रॉफी में छक्का मारकर भारत को फाइनल जिताने वाले दिनेश कार्तिक आईपीएल के 11वें सीजन में केकेआर की कप्तानी करते नजर आ रहे। कोलकाता की टीम ने कार्तिक को 7.4 करोड़ रुपये में खरीदा है। आईपीएल करियर की बात करें तो दिनेश ने 164 मैच खेलकर 3224 रन बनाए हैं। मौजूदा सीजन में कार्तिक के बल्ले से 12 मैचों में 321 रन निकले हैं। इस हिसाब से उनके एक रन की कीमत करीब 2.3 लाख रुपये पड़ती है। इस साल केकेआर का प्रदर्शन बहुत ज्यादा अच्छा नहीं रहा। टीम प्लऑफ में पहुंचेगी या नहीं इस पर अभी संशय है।

जानिए ipl 11 में किस कप्‍तान का 1 रन पड़ रहा फ्रेंचाइजी को सबसे महंगा

आर अश्विन (किंग्स इलेवन पंजाब)

पिछले काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे स्पिनर आर अश्विन इस बार आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेलते नजर आ रहे। पंजाब की टीम ने अश्विन को 7.6 करोड़ रुपये में खरीदा है। अश्विन के नाम 122 मैचों में 106 विकेट दर्ज हैं। अश्विन को इससे पहले आईपीएल में कप्तानी का कोई अनुभव नहीं था। यह पहला सीजन है जब उन्हें किसी टीम की कमान मिली है। हालांकि उनकी कप्तानी में पंजाब की टीम फिलहाल टॉप 4 में शामिल है मगर गेंदबाजी में वो जादू नहीं देखने को मिला। अभी तक उन्होंने 11 मुकाबले खेले हैं जिसमें अश्विन सिर्फ 6 विकेट चटका पाए।

जानिए ipl 11 में किस कप्‍तान का 1 रन पड़ रहा फ्रेंचाइजी को सबसे महंगा

सनराइजर्स हैदराबाद (केन विलियमसन)

सनराइजर्स हैदराबाद से डेविड वार्नर को हटाए जाने के बाद टीम की कप्तानी केन विलियमसन को सौंपी गई थी। इस कीवी बल्लेबाज को हैदराबाद की टीम ने 3 करोड़ में खरीदा है। आईपीएल 11 से पहले विलियमसन को आईपीएल का ज्यादा अनुभव नहीं था। पिछले सीजन तक उन्होंने सिर्फ 15 मैच खेले थे जिसमें उनके नाम 411 रन दर्ज थे। जहां तक कप्तानी की बात है तो विलियमसन भी पहली बार आईपीएल की कप्तानी करते नजर आए और खूब छाए। उनकी कप्तानी में हैदराबाद आईपीएल 11 में सबसे पहले क्वॉलीफायर में पहुंचने वाली टीम बन गई है। बैटिंग की बात करें तो विलियमसन ने इस साल गेंदबाजों की खूब धुनाई की है। अभी तक उनके नाम 11 मैचों में 493 रन दर्ज है। इस हिसाब से उनके एक रन की कीमत करीब 60 हजार रुपये पड़ रही है।

जानिए ipl 11 में किस कप्‍तान का 1 रन पड़ रहा फ्रेंचाइजी को सबसे महंगा

सोर्स : iplt20.com

(ये आंकड़े 11 मई 2018 तक के हैं)

Cricket News inextlive from Cricket News Desk